स्लैब हटाकर करें सफाई
इस दौरान सुपरवाइजरों को सख्त हिदायत दी गयी है कि स्लैब हटाकर नाले की सफाई करें. फिर सफाई के बाद स्लैब को यथास्थान पुनः लगाना अनिवार्य है. उप प्रशासक ने स्पष्ट किया कि नाले को खुला छोड़ना दुर्घटना को न्योता देना है, इसलिए सफाई के बाद पहले जैसी स्थिति बहाल की जानी चाहिये.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
इन पर होगी कार्रवाई
मॉनसून को लेकर नगर निगम की इंफोर्समेंट टीम और अभियंत्रण शाखा को निर्देश दिया गया है कि अगर कहीं नाले पर अतिक्रमण के कारण जल निकासी बाधित हो रही है, तो अवैध निर्माण करने वाले भवन मालिकों को चिह्नित कर नोटिस जारी किया जाये. नालों को हर हाल में अतिक्रमणमुक्त किया जाना अनिवार्य बताया गया है.
नागरिक करें शिकायत, निगम देगा जवाब
नगर निगम ने शहरवासियों से अपील की है कि यदि किसी इलाके में नालों की सफाई नहीं हुई है. जलजमाव की आशंका है. तो वे तुरंत निगम के हेल्पलाइन नंबर 18005701235 पर शिकायत दर्ज करायें. उप प्रशासक ने कहा कि मॉनसून से पहले सभी जरूरी नालों की सफाई का कार्य हर हाल में पूरा किया जायेगा.
इसे भी पढ़ें
Jharkhand Bandh: गुमला में दिख रहा बंद का असर, सड़क पर उतरे आदिवासी संगठन के लोग, देखें तस्वीरें
Bakrid: बकरीद पर प्रशासन अलर्ट, संवेदनशील इलाकों की होगी निगरानी, पुलिस को दिये ये निर्देश
Jharkhand Bandh: सिरमटोली रैंप विवाद में आदिवासी संगठनों का झारखंड बंद आज, JLKM ने किया समर्थन