रांची के तमाड़ में सड़क हादसा, तीन युवकों की मौत, एक की हालत गंभीर

Road Accident Death In Ranchi: रांची के तमाड़ थाना क्षेत्र में रविवार को सड़क हादसा हो गया. इसमें तीन युवकों की मौत हो गयी, जबकि दो युवक घायल हो गए. उन्हें रिम्स में भर्ती कराया गया है. इनमें एक की हालत गंभीर है.

By Guru Swarup Mishra | December 29, 2024 5:06 PM
an image

Road Accident Death In Ranchi: तमाड़ (रांची), शुभम हल्दार-रांची जिले के तमाड़ थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गयी, जबकि दो युवक घायल हो गए. उन्हें बेहतर इलाज के लिए रिम्स में भर्ती कराया गया है. एक युवक की हालत गंभीर है. हादसे के बाद आवागमन कुछ देर के लिए बाधित हुआ था. एक घंटे के बाद प्रशासन की पहल पर हाईवे पर आवागमन सामान्य हुआ. तमाड़ के थाना प्रभारी रौशन कुमार झा ने बताया कि परिजनों को सड़क हादसे की जानकारी दे दी गयी है.

रांची-टाटा-राजमार्ग पर सड़क हादसा

रांची-टाटा-राजमार्ग पर कांची नदी के समीप रविवार को एक ट्रक की चपेट में दो बाइक आ गयी. इससे एक बाइक पर सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि दूसरी बाइक पर सवार दो युवक घायल हो गए. इनमें एक गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय प्रशासन की मदद से घायलों को बेहतर इलाज के लिए रिम्स भेजा गया.

दो बाइक से जा रहे थे पिकनिक मनाने

बाइक सवार दोस्तों का ग्रुप जमशेदपुर से रांची के जोन्हा फॉल के लिए निकला था. वे पिकनिक मनाने जा रहे थे. इसी बीच तमाड़ थाना क्षेत्र की कांची नदी के समीप डायवर्सन में एक ट्रक ने दोनों मोटरसाइकिल सवारों को पीछे से टक्कर मार दी. इससे ये हादसा हुआ है. घटना के बाद हाईवे पर कुछ देर के लिए आवागमन बाधित रहा. प्रशासन की मदद से एक घंटे के बाद हाईवे पर आवागमन सामान्य हुआ.

जमशेदपुर के थे तीनों मृतक

मृतकों की पहचान जमशेदपुर के भुइयांडीह निवासी सुमित मिश्रा (20 वर्ष), पुलकित सिंह(18 वर्ष) और निखिल कुमार (18 वर्ष) के रूप में की गयी है. घायलों में प्रिंस कुमार और शुभम कुमार शामिल हैं. इन्हें तमाड़ सीएचसी में उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया.

परिजनों को दे दी गयी है हादसे की सूचना

तमाड़ के थाना प्रभारी रौशन कुमार झा ने बताया कि पांच दोस्त बाइक से जमशेदपुर से जोन्हा फॉल के लिए निकले थे. इसी बीच सड़क हादसे के शिकार हो गए. परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गयी है. वे तमाड़ के लिए निकल चुके हैं. परिजनों के आने के बाद ही इनकी विस्तृत जानकारी मिल सकेगी.

ये भी पढ़ें: Ranchi News : शहरों से अधिक ग्रामीण इलाकों में हो रहे हादसे

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version