झारखंड के पूर्व मंत्री राजा पीटर सड़क हादसे में बाल-बाल बचे, रांची-टाटा मार्ग पर कंटेनर ने कार को मारी टक्कर

Road Accident: झारखंड के पूर्व मंत्री राजा पीटर सड़क हादसे में बाल-बाल बच गए. रांची-टाटा मार्ग पर उनकी कार को कंटेनर ने टक्कर मार दी. इससे उनकी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी है.

By Guru Swarup Mishra | January 14, 2025 5:32 PM
an image

Road Accident: तमाड़ (रांची), शुभम हल्दार-रांची-टाटा मार्ग पर कांची नदी के पुल के समीप झारखंड के पूर्व मंत्री राजा पीटर की कार को कंटेनर ने सामने से टक्कर मार दी. राजा पीटर बाल-बाल बच गए हैं. उनको हल्की चोट आयी है. सड़क हादसे में कार का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है. कंटेनर का ड्राइवर टक्कर मारने के बाद भागने लगा. इसकी सूचना राजा पीटर ने तमाड़ पुलिस को दी. इसके बाद ड्राइवर को तमाड़ के पास पकड़ लिया गया.

कंटेनर ने उनकी कार को टक्कर मार दी-राजा पीटर

सड़क हादसे के संबंध में पूर्व मंत्री राजा पीटर ने बताया कि वे तमाड़ से बुंडू एसबीआई बैंक जा रहे थे. इसी बीच रांची-टाटा मार्ग पर कांची पुल के समीप सिंगल लेन में सामने से आ रही कंटेनर ने उनकी कार को टक्कर मार दी. इससे कार क्षतिग्रस्त हो गयी है. उन्होंने कहा कि अनहोनी थी, जो टल गयी. वे सुरक्षित हैं.

हादसे के बाद भाग रहा था कंटेनर ड्राइवर


कंटेनर का ड्राइवर टक्कर मारने के बाद घटनास्थल से भागने लगा. पूर्व मंत्री राजा पीटर ने तत्काल तमाड़ पुलिस को इसकी सूचना दी. तमाड़ पुलिस सूचना मिलते ही एक्शन में आयी और भागते कंटेनर ड्राइवर को तमाड़ के पास पकड़ लिया.

कंटेनर के ड्राइवर और खलासी से पूछताछ कर रही पुलिस

तमाड़ के थाना प्रभारी रोशन कुमार झा सड़क हादसे की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली. कंटेनर के ड्राइवर और खलासी को पुलिस ने पकड़ लिया है. तमाड़ थाने में उनसे पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़ें: लोहरदगा में अपराधियों का दुस्साहस! दिनदहाड़े गवाह का मर्डर करने आए क्रिमिनल को ही लग गयी गोली, रिम्स में भर्ती

ये भी पढ़ें: रांची को महाकुंभ स्पेशल 10 ट्रेनों की सौगात, पहली ट्रेन 19 जनवरी से, ये है ट्रेनों की पूरी लिस्ट

ये भी पढ़ें: रांची के हिंदपीढ़ी की अपहृत सगी बहनों का अब तक सुराग नहीं, जांच में जुटी एसआईटी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version