Road Accident In Ranchi: रांची में भीषण सड़क हादसा, पेशकार समेत तीन की मौत, तेज रफ्तार कार ने बरपाया कहर

Road Accident In Ranchi: रांची में भीषण सड़क हादसा हुआ है. इसमें सिविल कोर्ट के पेशकार समेत तीन लोगों की मौत हो गयी. तेज रफ्तार कार ने कहर बरपाया. रांची के नामकुम थाना क्षेत्र के रेलवे ओवरब्रिज पर यह हासदा हुआ. थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि सभी शवों का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है.

By Guru Swarup Mishra | June 22, 2025 8:29 PM
an image

Road Accident In Ranchi: नामकुम (रांची), राजेश वर्मा-रांची के नामकुम थाना क्षेत्र के रेलवे ओवरब्रिज पर शनिवार की देर रात तेज रफ्तार कार (जेएच 01बीसी2607) स्कूटी (जेएच 01बीवी 5502) सवार और पैदल चल रहे युवकों को टक्कर मारने के बाद पलट गयी. दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गयी. मृतकों में सिविल कोर्ट के पेशकार प्रवीर हांसदा (पिता रामदास हांसदा, घाटशिला (स्थायी पता ), वर्तमान पता रांची, विकास केन्द्र), धनबाद के शिक्षक सोम सिन्हा (पिता स्वर्गीय विजय शंकर प्रसाद, कंकड़बाग पटना, ( स्थायी पता ) सिदरौल नामकुम (वर्तमान पता) और कार सवार अर्घ चौधरी (पिता राजा चौधरी, इस्ट जेल रोड, लोअर बाजार) की मौत हो गयी.

ओवरब्रिज पर तेज रफ्तार कार हुई अनियंत्रित

सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. यह घटना शनिवार की रात 10.10 बजे की है. परिजनों को बिना बताए अर्घ कार लेकर रामपुर की ओर आया था. लौटने के क्रम में गति तेज होने की वजह से कार ओवरब्रिज पर अनियंत्रित हो गयी. स्कूटी सवार को टक्कर मारते हुए पैदल यात्री को अपनी चपेट में ले लिया. उसके बाद पलट गयी. पास से गुजर रहे लोगों ने डायल 112 पर घटना की जानकारी दी. इसके बाद नामकुम थाने को सूचना दी गयी.

घटनास्थल पर पड़े जूते-चप्पल से मिली जानकारी


नामकुम थाना पहुंचे सोम सिन्हा के परिजनों ने बताया कि वह धनबाद से रांची लौटे थे. दुर्गा सोरेन चौक पर बस से उतरकर पैदल सिदरौल की ओर जा रहे थे. परिजन उन्हें लेने दुर्गा सोरेन चौक पहुंचे परंतु नहीं मिले. घटनास्थल पहुंचे तो देखा कि उनके परिजन का चप्पल गिरा था. इससे पहचान की. वहीं पेशकार प्रवीण हांसदा के परिजनों को भी घटनास्थल पर पड़े जूते से दुर्घटना की जानकारी मिली. थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि सभी शवों का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है.

ये भी पढ़ें: Damini Sabar: गुलगुलिया बस्ती में जन्म, ट्रेन में मांगी भीख, फिर भी नहीं मानी हार, अब आदिम जनजाति बिटिया के सपनों को लगे पंख

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version