रांची में चैती छठ पूजा में अर्घ्य देने जा रहे 3 लोगों की सड़क हादसे में मौत, आधा दर्जन से अधिक घायल
रांची के रातु में बड़ा सड़क हादसा हो गया है. इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है और आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये हैं.
By Kunal Kishore | April 15, 2024 1:45 PM
रांची के रातू में बड़ा सड़क हादसा हो गया है. इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है और 8 लोग घायल हो गए हैं. घटना के बाद घायलों के इलाज के लिए रिम्स भेजा गया. जानकारी के मुताबिक, पिक अप वैन जेएच 01ईई 1383 बाईक को बचाने के चक्कर में सुबह 5.45 बजे डिवाइडर को पार कर बालू लदे ट्रैक्टर से टकरा गया. दुर्घटना में ओम नगर चटकपुर निवासी दो महिला कमला देवी 55 वर्ष पति रामचंद्र यादव, कौशल्या देवी 55 वर्ष यदुनंदन प्रसाद तथा अराध्या कुमारी नौ वर्ष पिता विनोद साहु की मौत हो गयी तथा अन्य आठ लोग घायल हो गये.
घायलों को रिम्स भेजा गया
इस दुर्घटना में गंभीर रुप से घायल दो महिला कमला देवी 55 वर्ष पति नंदू साव, निक्की कुमारी 22 वर्ष पिता नंदू साव को रिम्स भेजा गया है. वहीं रंजना कुमारी, सुषमा देवी, रुना देवी, प्रियंका देवी, कार्तिक, अभिमन्यू का सीएचसी में ईलाज चल रहा है.
वैन में सवार सभी लोग छठ पूजा के लिए जा रहे थे
सभी लोग उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने व छठ पूजा के लिए छोटे पिकअप वैन में सवार होकर रातू के चटकपुर से रातू तालाब जा रहे थे. दुर्घटना उस समय हुई, जब गाड़ी काठीटांड के शिव मंदिर के समीप पहुंची.
बाइक को बचाने के चक्कर में बालू लदे ट्रैक्टर से टकराया वैन
बताया जा रहा है कि छठ घाट अर्घ्य देने जा रहे पिकअप वैन बाइक को बचाने के चक्कर में डिवाइडर को पार कर बालू लदे ट्रैक्टर से टकरा गया. इसमें 3 लोगों की मौत हो गई और 8 लोग घायल हो गए. गंभीर रूप से घायल 2 महिला को बेहतर इलाज के लिए रिम्स भेज दिया गया.
रांची सांसद संजय सेठ ने घटना पर दुख व्यक्त किया
रातू के काठीटांड में छठ पूजा के लिए जा रहा ऑटो पलट गया। हादसे में 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। कई लोग घायल हैं। घटना से मन बहुत व्यथित है। प्रभावित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। ईश्वर मृतकों को मोक्ष प्रदान करें। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
— Sanjay Seth (मोदी का परिवार) (@SethSanjayMP) April 15, 2024
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।