रांची में सड़क हादसा, शादी समारोह से लौट रहे दो युवकों की मौत

रांची : रांची जिले के नामकुम में सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार दोस्त की बहन के शादी समारोह में शामिल होकर ये बाइक से लौट रहे थे. इसी दौरान अज्ञात वाहन ने इन्हें टक्कर मार दी. इससे घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2020 12:26 PM
an image

रांची : रांची जिले के नामकुम में सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार दोस्त की बहन के शादी समारोह में शामिल होकर ये बाइक से लौट रहे थे. इसी दौरान अज्ञात वाहन ने इन्हें टक्कर मार दी. इससे घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है.

ये सड़क दुर्घटना आज गुरुवार अहले सुबह सरवल रिंग रोड पर हुई है. मृतकों में थाना क्षेत्र के कोयरी बेड़ा निवासी समीर नायक (25) एवं सिमडेगा के बानो निवासी उत्तम कंडुलना (26) शामिल हैं. बताया जा रहा है कि समीर एवं उत्तम रिंग रोड स्थित विनायका गोदाम में काम किया करते थे.

Also Read: Weather Forecast Jharkhand : झारखंड में क्रिसमस पर कैसा रहेगा मौसम, ठंड से मिलेगी राहत या बरकरार रहेगी कनकनी, पढ़िए मौसम वैज्ञानिकों का पूर्वानुमान

जानकारी के अनुसार बुधवार को दोनों खिजरी नया टोली अपने दोस्त की बहन की शादी में शामिल होने गये थे. रात में ही दोनों बाइक से घर आने के लिए निकले थे. लौटने के दौरान रिंग रोड पर अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है.

Also Read: Weather Forecast Jharkhand : झारखंड में क्रिसमस पर कैसा रहेगा मौसम, ठंड से मिलेगी राहत या बरकरार रहेगी कनकनी, पढ़िए मौसम वैज्ञानिकों का पूर्वानुमान

Posted By : Guru Swarup Mishra

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version