Political News : पाठ्यक्रम में शामिल होगा रोड सेफ्टी फीचर : दीपक बिरूआ
झारखंड विधानसभा के बजट सत्र में बुधवार को प्रभारी मंत्री दीपक बिरूआ ने कहा कि रोड सेफ्टी के फीचर पाठ्यक्रम में शामिल कराये जायेंगे. सड़क सुरक्षा नियमों की विस्तृत जानकारी के लिए जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.
By PRADEEP JAISWAL | March 19, 2025 6:21 PM
रांची (प्रमुख संवाददाता). झारखंड विधानसभा के बजट सत्र में बुधवार को प्रभारी मंत्री दीपक बिरूआ ने कहा कि रोड सेफ्टी के फीचर पाठ्यक्रम में शामिल कराये जायेंगे. सड़क सुरक्षा नियमों की विस्तृत जानकारी के लिए जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. सड़क दुर्घटना के आंकड़ों को कम करने का प्रयास किया जायेगा. मंत्री श्री बिरूआ ने यह जानकारी प्रदीप यादव की ओर से अल्पसूचित प्रश्न के तहत उठाये गये सवाल पर दी.
डीसी नहीं देते तरजीह : नवीन जायसवाल
भाजपा विधायक नवीन जायसवाल ने कहा कि हर जिला में ब्लैक स्पॉट होता है. डीसी की अध्यक्षता में कमेटी बनी हुई है. कई ब्लैक स्पॉट रांची में भी हैं. सेफ्टी फीचर के लिए रांची डीसी को कई बार चिट्ठी भी भेजा, पर कोई तरजीह नहीं दी गयी. हर जिले के डीसी को चिट्ठी लिखकर ब्लैक स्पॉट में सेफ्टी फीचर लगाने का निर्देश दें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।