Rojgar Mela 2025: झारखंड से 270 को मिला नियुक्ति पत्र, संजय सेठ ने गिनायीं केंद्र सरकार की प्राथमिकताएं

Rojgar Mela 2025: पीएम नरेंद्र मोदी ने देशभर में आयोजित 15वें रोजगार मेले में वर्चुअली 51 हजार से अधिक सफल उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र सौंपा. रांची के सीसीएल दरभंगा हाउस परिसर सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे. झारखंड से 270 उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र दिए गए. विभिन्न विभागों में इनकी नियुक्ति की जाएगी.

By Guru Swarup Mishra | April 26, 2025 4:50 PM
an image

Rojgar Mela 2025: रांची-देशभर में आज भारत सरकार के 15वें रोजगार मेले का आयोजन किया गया. इसमें 51 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपा गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर वर्चुअल माध्यम से देश के विभिन्न हिस्सों से चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र प्रदान कर संबोधित किया. इसी क्रम में आज रांची के सीसीएल (सेंट्रल कोलफील्ड लिमिटेड), दरभंगा हाउस परिसर सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ बतौर अतिथि उपस्थित थे. झारखंड से 270 उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए.

संजय सेठ ने केंद्र सरकार की प्राथमिकताएं गिनायीं


रांची के सेंट्रल कोलफील्ड लिमिटेड, दरभंगा हाउस परिसर सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने सफल उम्मीदवारों को संबोधित किया. उन्होंने केंद्र सरकार की प्राथमिकताएं गिनायीं और प्रतिबद्धताओं का उल्लेख किया. इस अवसर पर केंद्रीय जीएसटी और सेंट्रल एक्साइज के प्रमुख आयुक्त योगेश कुमार अग्रवाल भी मौजूद थे.

ये भी पढ़ें: Jharkhand Weather: झारखंड में प्रचंड गर्मी से कुछ ही देर में मिलेगी राहत, हफ्तेभर झमाझम बारिश, आंधी-तूफान के साथ वज्रपात

सफल उम्मीदवारों की इन विभागों में होगी नियुक्ति


रांची में आयोजित कार्यक्रम में झारखंड के जिन 270 सफल उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया, उनकी नियुक्ति विभिन्न महत्वपूर्ण विभागों में की जाएगी. इनमें केंद्रीय जीएसटी और एक्साइज विभाग, विभिन्न बैंक, भारतीय रेलवे, डाक विभाग, ईएसआईसी (ESIC ) ईपीएफओ (EPFO), सेंट्रल वॉटर कमिशन सीजीडीए (CGDA), (SSB), बीएसएफ (BSF), सीआरपीएफ (CRPF), एम्स (AIIMS) देवघर एनएसएसओ (NSSO) और एफसीआई (FCI) शामिल है.

ये भी पढ़ें: Jharkhand Rain Alert: झारखंड के इन 3 जिलों में अगले 3 घंटे में बारिश, वज्रपात की चेतावनी

ये भी पढ़ें: “बांग्लादेश भी बड़ा छटपट कर रहा है, गंगा नदी का पानी बंद…”, सांसद निशिकांत दुबे ने बांग्लादेश पर साधा निशाना

ये भी पढ़ें: Manki Munda Scholarship: मंईयां सम्मान योजना के अलावा भी झारखंड सरकार बेटियों के लिए चलाती है ये खास योजना, मिलते हैं 30 हजार रुपये

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version