रांची में स्कूटी से 11 लाख रुपये बरामद

लालपुर थाना की पुलिस ने प्लाजा चौक के पास चेकिंग के दौरान एक स्कूटी (जेएच 01 इएच-1487) से 11 लाख (11, 06830) रुपये बरामद किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 15, 2024 1:08 AM
an image

लालपुर थाना की पुलिस ने प्लाजा चौक के पास चेकिंग के दौरान एक स्कूटी (जेएच 01 इएच-1487) से 11 लाख (11, 06830) रुपये बरामद किया है. स्कूटी चालक अंकित कुमार को लालपुर पुलिस ने हिरासत में लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. उसने पुलिस को बताया कि वह पंडरा बाजार समिति के दाल व्यवसायी सुमित अग्रवाल का कर्मचारी है. बरामद रुपये के बारे में अंकित ने कहा कि खूंटी से तकादा के रुपये वसूल कर रांची आ रहा था. उसने बताया कि घर में फ्रेश होने के बाद वह रुपये व्यवसायी सुमित अग्रवाल को पहुंचाने जा रहा था, इसी दौरान पुलिस ने पकड़ लिया. मूल रूप से शेखपुरा (बिहार) निवासी अंकित डिस्टलरी पुल (लालपुर) के समीप किराये के मकान में रहता है. उधर, रांची पुलिस ने बरामद रुपये की जानकारी आयकर विभाग को दी. आयकर विभाग के अधिकारी लालपुर थाना पहुंचे और अंकित से पूछताछ की. बताया जाता है कि प्लाजा चौक के पास लालपुर थाना की गश्ती दल, पीसीआर-25 तथा सशस्त्र बल द्वारा चेकिंग की जा रही थी. इसी दौरान स्कूटी सवार अंकित वहां से गुजर रहा था. पुलिस ने जब उसकी स्कूटी की डिक्की की जांच की तो उसमें रखे रुपये मिले.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version