RSS प्रमुख मोहन भागवत फिर आएंगे झारखंड दौरे पर, 12 से 14 जुलाई तक रहेंगे रांची में

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मोहन भागवत 17 जून को बोकारो पहुंचे थे. जहां उन्होंने बोकोरो में आयोजित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों के विकास वर्ग में शामिल होकर प्रबोद्धन दिया.

By Sameer Oraon | July 3, 2024 12:55 PM
an image

रांची : आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत एक बार फिर झारखंड दौरे पर आने वाले हैं. वे 12 से 14 जुलाई तक रांची में रहेंगे. इस दौरान वे प्रांत प्रचारकों की विभिन्न बैठकों में हिस्सा लेंगे और प्रांतीय पदाधिकारियों के साथ कई विषयों पर चर्चा करेंगे. उनके साथ संघ के महासचिव दत्तात्रेय होसबोले भी रहेंगे. इससे पहले वे पांच दिन के प्रवास पर बोकारो आए थे.

17 जून को बोकारो पहुंचे थे मोहन भागवत

ज्ञात हो कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मोहन भागवत 17 जून को बोकारो पहुंचे थे. जहां उन्होंने बोकोरो में आयोजित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों के विकास वर्ग में शामिल होकर प्रबोद्धन दिया. आरएसएस प्रमुख भागवत पांच दिनों तक बोकारो प्रवास पर थे.

स्वयंसेवकों के लिए आयोजित हुआ था ये कार्यक्रम

बताते चलें कि उत्तर पूर्व (झारखंड व बिहार) क्षेत्र के स्वयंसेवकों के लिए 20 दिनों चलने वाला ये कार्यक्रम सेक्टर 03 स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित हुआ था. इसी वर्ग में झारखंड के स्वयंसेवकों के लिए संघ शिक्षा वर्ग 11 जून से शुरू हुआ था. दोनों प्रशिक्षण वर्गों का एक साथ समापन 26 जून की शाम हुआ था. समापन सत्र में बतौर मुख्य वक्ता आरएसएस के सहसरकार्यवाह आलोक कुमार थे.

20 जुलाई को अमित शाह भी आ सकते हैं रांची

इधर, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भी कयास लगाए जा रहे हैं. जानकारी के अनुसार वे 20 जुलाई को रांची आ सकते हैं. यहां वे बीजेपी कार्यकारणी की बैठक में हिस्सा लेंगे और कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. लोकसभा चुनाव के बाद वे पहली बार झारखंड आएंगे.

Also Read: आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत 26 को देवघर में, सत्संग आश्रम जायेंगे

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version