छत्तीसगढ़ में चल रही बघेल सरकार में हुए महादेव बेटिंग ऐप स्कैंडल पर प्रदेश भाजपा ने कांग्रेस पार्टी को कटघरे में खड़ा किया. झारखंड के प्रदेश महामंत्री डॉ प्रदीप वर्मा ने कहा कि भाजपा शुरू से कहती आयी है कि महादेव बेटिंग ऐप स्कैंडल को बघेल सरकार का संरक्षण और समर्थन प्राप्त था. यही कारण था कि इसकी आज तक जांच नहीं हुई. अब इडी की जांच से यह खुलासा हो गया है कि कांग्रेस की बघेल सरकार का साइड बिजनेस ही बेटिंग था. भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के विकास को बेटिंग पर डाल दिया. भूपेश बघेल ने सत्ता में रह कर सट्टा का बड़ा खेल खेला. श्री वर्मा शनिवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि सत्ता में रहते हुए सट्टा कारोबार में रहना यह कांग्रेस की हकीकत है. कांग्रेस पार्टी बड़े पैमाने पर वोट को खरीदने के लिए अवैध राशि का दुरुपयोग कर रही है. कांग्रेस का लोकतंत्र को कलंकित करने का पुराना इतिहास रहा है. कहा कि इडी की जांच में भूपेश बघेल के खिलाफ चौंकाने वाले तथ्य सामने आये हैं. इडी जांच में यह बात सामने आयी है कि बेटिंग ऐप के प्रमोटर्स ने भूपेश बघेल को अब तक 508 करोड़ रुपए का भुगतान किया है.
संबंधित खबर
और खबरें