ईडी कार्यालय में हाजिर नहीं हुए साहिबगंज एसपी नौशाद आलम, 28 को फिर पूछताछ के लिए बुलाया गया
नौशाद आलम ने ईडी को पत्र लिख कर समय मांगा. पत्र में उन्होंने समन मिलने के बाद वरीय अधिकारियों से मार्गदर्शन मांगने की बात कही. साथ ही यह भी लिखा कि वह अधिकारियों से मिलेवाले मार्गदर्शन के अनुरूप काम करेंगे.
By Prabhat Khabar News Desk | November 23, 2023 9:02 AM
रांची : साहिबगंज एसपी नौशाद आलम 22 नवंबर को पूछताछ के लिए इडी कार्यालय में हाजिर नहीं हुए. उन्होंने इडी को पत्र लिख कर हाजिर होने के लिए समय मांगा. इडी ने एसपी के अनुरोध को ठुकराते हुए दूसरा समन जारी किया और 28 नवंबर को एजेंसी के रांची स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में पेश होने को कहा.
इससे पहले नौशाद आलम ने इडी को पत्र लिख कर समय मांगा. पत्र में उन्होंने समन मिलने के बाद वरीय अधिकारियों से मार्गदर्शन मांगने की बात कही. साथ ही यह भी लिखा कि वह अधिकारियों से मिलेवाले मार्गदर्शन के अनुरूप काम करेंगे. पर इडी ने समय की मांग से संबंधित अनुरोध को ठुकरा दिया. उल्लेखनीय है कि साहिबगंज के एसपी पर इडी के गवाह विजय हांसदा को भड़काने में शामिल रहने और उसकी दिल्ली यात्रा के लिए टिकटों की व्यवस्था करने का आरोप है.