मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की से मिली पार्वती तिर्की, साहित्य अकादमी युवा पुरस्कार के लिए मंत्री ने खास अंदाज में दी बधाई

Parvati Tirkey : साहित्य अकादमी युवा पुरस्कार 2025 से सम्मानित डॉ पार्वती तिर्की ने आज मंगलवार को मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की से मुलाकात की. झारखंड की कवयित्री डॉ पार्वती तिर्की को उनके हिन्दी कविता-संग्रह ‘फिर उगना’ के लिए साहित्य अकादमी युवा पुरस्कार-2025 दिए जाने की घोषणा की गयी है.

By Dipali Kumari | June 24, 2025 2:04 PM
an image

Parvati Tirkey : साहित्य अकादमी युवा पुरस्कार 2025 से सम्मानित डॉ पार्वती तिर्की ने आज मंगलवार को मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की से मुलाकात की. इस मौके पर मंत्री ने पार्वती तिर्की को बधाई दी. उन्होंने कहा “ये सम्मान आदिवासी समाज को गौरांवित करने और देश भर में राज्य का मान बढ़ाने वाला है.”

मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की का सोशल मीडिया पोस्ट

मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर लिखा “साहित्य की दुनिया में आदिवासियत को शब्दों में पिरो कर बयां करना कबीले तारीफ है . आदिवासी संस्कृति को पुनर्जीवित करने की दिशा में डॉ पार्वती तिर्की जी ने कविता के माध्यम से समाज को प्रभावशाली संदेश दिया है. आज की युवा पीढ़ी को अपनी परम्परा , अपनी सभ्यता , अपनी संस्कृति का ज्ञान होना जरूरी है . ऐसा होगा तभी आदिवासी समाज का इतिहास और मजबूत होगा. साहित्य की दुनिया में डॉ पार्वती तिर्की जी की रचनाएं हमेशा ही आदिवासी समाज के लिए मार्गदर्शक की भूमिका में रहें , यही मेरी दिल की गहराइयों से कामना है.”

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

जानिये कौन है डॉ पार्वती तिर्की ?

झारखंड की कवयित्री डॉ पार्वती तिर्की को उनके हिन्दी कविता-संग्रह ‘फिर उगना’ के लिए साहित्य अकादमी युवा पुरस्कार-2025 दिए जाने की घोषणा की गयी है. वह गुमला जिले के कुडुख आदिवासी समुदाय से आती हैं. सम्मान की घोषणा के बाद उन्होंने कहा कि कविताओं के जरिए उन्होंने संवाद की कोशिश की है. इस संवाद का सम्मान हुआ है. इसकी उन्हें खुशी है. राजकमल प्रकाशन समूह के अध्यक्ष अशोक महेश्वरी ने इस उपलब्धि पर कहा कि युवा प्रतिभा का सम्मान गर्व की बात है. इनकी पहली कृति का प्रकाशन उन्होंने ही किया है.

इसे भी पढ़ें

Ration Card: झारखंड में राशन कार्ड से हटाये गये 50 हजार नाम, प्रक्रिया अब भी जारी

जयराम महतो के लिए अपशब्द; जेएलकेएम आज करेगा मांडू विधायक निर्मल महतो का पुतला दहन

रांची के कोर कैपिटल एरिया में 400 करोड़ की लागत से बनेगा होटल ताज, नवंबर में शिलान्यास की उम्मीद

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version