स्थानीय युवकों को प्रशिक्षित कर रोजगार दे सेल : मुख्य सचिव

मुख्य सचिव श्रीमती अलका तिवारी ने बोकारो स्टील प्लांट प्रबंधन को स्थानीय लोगों की भावनाओं का ध्यान रखते हुए काम करने का निर्देश दिया है.

By PRAVEEN | July 22, 2025 12:09 AM
an image

रांची. मुख्य सचिव श्रीमती अलका तिवारी ने बोकारो स्टील प्लांट प्रबंधन को स्थानीय लोगों की भावनाओं का ध्यान रखते हुए काम करने का निर्देश दिया है. उन्होंने सेल के चेयरमैन, विभिन्न विभागों के सचिवों और बोकारो जिला प्रशासन के साथ सोमवार को बैठक की. श्रीमती तिवारी ने कंपनी को लगातार पारदर्शी संवाद कायम कर काम करने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि अड़चनों या मसलों का समाधान समन्वय बनाकर करें. पूरी प्रक्रिया में स्थानीय लोगों की भावनाओं का भी ख्याल रखें. यह सुनिश्चित करना होगा कि बोकारो के लोग यह नहीं महसूस करें कि वह पीछे छूट रहे हैं. श्रीमती तिवारी ने कहा कि सेल जिन युवाओं को विभिन्न ट्रेड में प्रशिक्षित करता है, उनको रोजगार दिलाने पर भी फोकस करे. उन्होंने व्यवस्थित ढंग से बसे बोकारो स्टील सिटी को भी देश के टॉप टेन शहरों में लाने का प्रयास करने का आह्वान किया. बोकारो डीसी ने शहर को टॉप सिटी बनाने की योजना पेश की. सेल के चेयरमैन ने इसमें पूरा सहयोग देने की बात कही. उन्होंने कहा कि बोकारो में अतिक्रमण बड़ा मसला है. 1932 एकड़ से अधिक जमीन पर अतिक्रमण है. इसी वजह से समस्या होती है. इस दौरान बोकारो स्टील सिटी द्वारा 756.94 एकड़ वन भूमि वन विभाग को लौटाने पर भी चर्चा की गयी. सेल उक्त भूमि को लौटाने की सहमति दे चुका है, लेकिन अब तक इस पर क्रियान्वयन नहीं हुआ है. मुख्य सचिव ने सेल और वन विभाग को टीम बनाकर उक्त जमीन का नक्शा बनाने का निर्देश दिया.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version