रांची. जेल में बंद आरोपी साजेब हनीफ और उषा लकड़ा को जमानत देने से प्रधान न्याययुक्त कोर्ट ने इनकार कर दिया. साजेब हनीफ ने 21 मई तथा उसकी प्रेमिका उषा लकड़ा ने तीन जून को याचिका दाखिल कर जमानत की मांग की थी. मामला ओरमांझी थाना क्षेत्र का है. बीते 14 अप्रैल को एक नामी अस्पताल में काम करनेवाली सुमन कुमारी का शव इरबा स्थित कुमार लॉज के एक कमरे में फंदे से लटकता मिला था. ओरमांझी पुलिस को कमरे से एक सुसाइडल नोट मिला था, जिससे पता चला कि मृतका सुमन कुमारी अपने प्रेमी साजेब हनीफ के साथ चार माह से लिव-इन-रिलेशन में थी. साजेब भी उसी अस्पताल में काम करता था, जिसमें सुमन काम करती थी. वहीं साजेब का दूसरी लड़की उषा लकड़ा से भी प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसकी जानकारी होने के बाद सुमन और साजेब के बीच विवाद होने लगा. शादी की बात करने पर सुमन को प्रताड़ित किया जाता था. इसी को लेकर उसने खुदकुशी कर ली थी. मामले में मृतका के पिता ने ओरमांझी थाना में कांड संख्या 65/2025 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी थी. 15 अप्रैल को आरोपी साजेब को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. बाद में साजेब की प्रेमिका उषा को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें