मैक्लुस्कीगंज. मैक्लुस्कीगंज स्थित कांचेनजंगा इंटरनेशनल स्कूल मंगरुतरी में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया. शिक्षकों के सम्मान में आयोजित समारोह में डायरेक्टर कमल मुंडा ने नये शिक्षक सैमुएल टोपनो को विद्यालय का पदभार सौंपते हुए प्राचार्य नियुक्त किया. उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि प्राचार्य सैमुएल टोपनो ने ब्रदर्स ऑफ चैरिटी (अंतराष्ट्रीय शैक्षिक संस्था) के सदस्य होते हुए बेल्जियम, नीदरलैंड, इंग्लैंड, फिलीपींस, पैरिपिकुलैनी, जर्मनी में सहायक शिक्षक के रूप में सेवा दे चुके हैं. डायरेक्टर ने कहा कि प्राचार्य सैमुएल टोपनो का शिक्षा के क्षेत्र में 20 वर्षों का अनुभव हमारे केआइसी को नयी दिशा प्रदान करेगा. मौके पर सभी शिक्षकों को सम्मानित किया गया. विद्यालय परिसर पर पौधरोपण भी किया गया. इस अवसर पर विनय कुमार सिन्हा, संतोष मुंडा, स्टीफन कुजूर, काजल मिंज, नेहा, किरण, अणिमा, संध्या, पूनम, सुषमा, धर्मशील कुजूर अन्य मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें