झारखंड में कल से 15 अक्तूबर तक घाटों से बालू निकासी पर लगेगी रोक, खान विभाग ने जारी किया आदेश

झारखंड में बालू की निकाली 10 जून से बंद हो जाएगी. जो कि 15 तक प्रभावी रहेगा. इस संबंध में खान विभाग ने आदेश जारी कर दिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 9, 2024 9:16 AM
an image

रांची : झारखंड के सभी बालू घाटों से 10 जून से बालू निकासी पर रोक लग जायेगी. खान विभाग की ओर से इस संबंध में सभी डीसी व डीएमओ को पत्र लिखा गया है. कहा गया है कि एनजीटी के आदेश से मॉनसून के दौरान 10 जून से 15 अक्तूबर तक बालू घाटों से बालू की निकासी नहीं होगी. आदेश में कहा गया है कि 10 जून से यदि किसी भी घाट से बालू की निकासी की जाती है, तो वह अवैध होगा.

उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. इधर मॉनसून में बालू उपलब्ध कराने के लिए जेएसएमडीसी ने सभी जिलों में स्टॉकिस्ट लाइसेंस जारी किया है. स्टॉकिस्ट की ओर से बालू का स्टॉक किया गया है. अब मॉनसून के दौरान स्टॉकिस्टों के माध्यम से या जेएसएमडीसी के साइट पर जाकर ऑनलाइन बुकिंग कराने से ही बालू मिल सकेगा. इधर सभी जिलों में स्टॉकिस्ट लगातार बालू का स्टॉक कर रहे हैं. इनके लिए जेएसएमडीसी द्वारा चालान दिया जा रहा है. बताया गया कि रविवार की शाम छह बजे तक स्टॉकिस्ट बालू का स्टॉक कर सकते हैं.

Also Read: PM मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे झारखंड के लोको पायलट एएसपी तिर्की, वंदे भारत ट्रेन के हैं चालक

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version