एनजीटी की रोक के बावजूद नदी से खुलेआम हो रहा है बालू का उठाव

खलारी, पिपरवार में कई जगहों पर इन दिनों कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 12, 2025 6:35 PM
an image

डकरा. एनजीटी की रोक के कारण एनके-पिपरवार क्षेत्र में सीसीएल और राज्य सरकार के काम से जुड़े छोटे संवेदकों ने भले ही (बालू नहीं मिलने के कारण ) सभी तरह के निर्माण कार्य को बंद कर दिया हो, लेकिन बड़े ठेकेदार पर इस नियम का कहीं कोई असर नहीं दिखाई दे रहा है. खलारी, पिपरवार में कई जगहों पर इन दिनों कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा है. जो ट्रैक्टर वहां बालू पहुंचा रहा है, वह निडर होकर बताता है कि फलां कंपनी और ठेकेदार की साइड पर बालू जा रहा है. सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि ट्रैक्टर को पकड़ने वाले जवाबदेह पदाधिकारी बालू ढो रहे ट्रैक्टर-हाइवा की तरफ ध्यान भी नहीं दे रहे हैं. सुभाष नगर, बीओसी, डकरा सहित कई जगहों पर ऐसे काम चल रहे हैं, जहां ट्रैक्टर-हाइवा से बालू सीधे नदी से उठा कर पहुंचाया जा रहा है. दामोदर नद से सुभाष नगर, डकरा, बीओसी और सपही नदी से बालू उठाया जा रहा है. वहीं धमधमियां और बघमरी से बालू उठा कर खलारी, मैक्लुस्कीगंज और चान्हो थाना क्षेत्र से होते हुए मांडर भी भेजा रहा है. यह काम अभी ट्रैक्टर से हो रहा है, लेकिन अब हाइवा से बालू भेजने की तैयारी में कुछ लोग लगे हुए हैं.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version