Ranchi News: राजधानी के टॉप टेन में संजना कुमारी हुई शामिल
योगदा सत्संग विद्यालय की संजना कुमारी 96.80% अंक लाकर सिटी टॉपर की श्रेणी में पहुंची.
By PRABHAT GOPAL JHA | May 27, 2025 7:09 PM
रांची. योगदा सत्संग विद्यालय की संजना कुमारी 96.80% अंक लाकर सिटी टॉपर की श्रेणी में पहुंची. वह चुटिया में रहती है. पिता संजय कुमार गुप्ता राशन दुकान चलाते हैं. मां रीना कुमारी गुप्ता गृहिणी हैं. संजना को संस्कृत में 100 अंक, अंग्रेजी में 97, मैथ्स में 95, साइंस में 96, सोशल साइंस में 96 और हिंदी में 93 अंक मिले हैं.
हमेशा खुद से पढ़ाई करती थी
उसने बताया कि वह हमेशा खुद से पढ़ाई करती थी. आर्थिक परेशानी होने के बाद भी पढ़ाई पर फोकस किया. दिनभर पढ़ते रहना ही उसका उद्देश्य रहा. टीवी से कभी दोस्ती की नहीं और घर का मोबाइल केवल पढ़ाई के लिए इस्तेमाल करती थी. घर की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए केवल पढ़ाई पर फोकस किया. उसे शिक्षक बनना है और इसके लिए प्रयास कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।