केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ से 50 लाख रंगदारी मांगनेवाले मिन्हाजुल को दिल्ली ले गयी पुलिस

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ से रंगदारी मांगने वाले मिन्हाजुल अंसारी को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. ट्रांजिट रिमांड पर उसे पुलिस दिल्ली ले गयी है. रांची सीजेएम कोर्ट से 72 घंटे की रिमांड मांगी गयी थी. अदालत ने 48 घंटे की ट्रांजिट रिमांड दी है.

By Guru Swarup Mishra | December 9, 2024 9:42 PM
an image

कांके (रांची): केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री सह रांची के सांसद संजय सेठ से 50 लाख की रंगदारी मांगने और परिणाम भुगतने की धमकी देनेवाले मिन्हाजुल अंसारी को पूछताछ के बाद दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. यह कांके थाना क्षेत्र के गढ़ हुसीर होचर का रहनेवाला है. उसे रांची की सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया. मिन्हाजुल को दिल्ली ले जाने के लिए कोर्ट से 72 घंटे की रिमांड मांगी गयी थी. कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को 48 घंटे की ट्रांजिट रिमांड दी. इसके बाद आरोपी को लेकर पुलिस दिल्ली रवाना हो गयी.

मोइज और मिन्हाज को रांची पुलिस ने भेजा जेल

संजय सेठ को धमकी मामले में हिरासत में लिये गये मोइज अंसारी की संलिप्तता नहीं पाने पर दिल्ली पुलिस ने उसे छोड़ दिया क्योंकि जिस सिम से केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री को धमकी दी गयी थी, उसका उपयोग उसने नहीं किया था. उसकी प्रेमिका के पिता मिन्हाजुल ने उपयोग किया था, लेकिन होचर में दो पक्षों के बीच जमीन विवाद मामले में हुई मारपीट में वारंटी होने के कारण गढ़ हुसीर निवासी मोइज अंसारी और उसके भाई मिन्हाज अंसारी को कांके पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. कोर्ट में पेशी के बाद दोनों को बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार भेज दिया.

साजिश में खुद फंस गया लड़की का पिता

मिन्हाजुल अंसारी ने अपनी बेटी के प्रेमी को फंसाने के लिए साजिश रची थी, लेकिन उसमें वह खुद फंस गया. मोइज ने मिन्हाजुल की बेटी और अपनी प्रेमिका को जो सिम और मोबाइल दिया था, उसी से मिन्हाजुल ने केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री को धमकी दी थी.

Also Read: Cyber Crime: बैंक अधिकारी बन कर केरल के बुजुर्ग से ठगे सात लाख रुपए, साइबर ठग देवघर से अरेस्ट

Also Read: Palamu Crime: अंधविश्वास में आठ साल के बच्चे की हत्या, अरहर के खेत में चाची ने मार डाला

Also Read: सीएम हेमंत सोरेन पहुंचे रांची स्मार्ट सिटी, मंत्रियों के आवासों को इस तारीख तक सौंपने का दिया निर्देश

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version