रांची-दरभंगा हवाई सेवा और राउरकेला-जयनगर ट्रेन पर केंद्रीय मंत्री का बड़ा बयान

Ranchi Darbhanga Flight: रांची और दरभंगा के बीच हवाई सेवा और राउरकेला-जयनगर ट्रेन पर केंद्रीय मंत्री संजय सेठ ने बड़ा बयान दिया है. कहा है कि रांची-दरभंगा विमान सेवा जल्द शुरू कराने के साथ-साथ राउरकेला-जयनगर ट्रेन को डेली कराने की कोशिश करेंगे.

By Mithilesh Jha | March 31, 2025 11:20 AM
an image

Ranchi Darbhanga Flight| रांची-दरभंगा हवाई सेवा और राउरकेला-जयनगर ट्रेन पर केंद्रीय मंत्री ने बड़ा बयान दिया है. रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने कहा है कि रांची-दरभंगा हवाई सेवा जल्द से जल्द शुरू करने और राउरकेला-जयनगर एक्सप्रेस ट्रेन को प्रतिदिन करने के लिए पहल करेंगे. उन्होंने कहा कि मिथिला के चतुर्दिक विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बहुत कुछ कर रहे हैं. खासकर मखाना को उद्योग का दर्जा देने और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने की दिशा में काम हो रहा है.

हरमू में विद्यापति स्मृति पर्व रजत जयंती समारोह

संजय सेठ मैथिली मंच की ओर से राजधानी रांची के हरमू मैदान में आयोजित तीन दिवसीय विद्यापति स्मृति पर्व रजत जयंती समारोह को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि यहां आकर काफी अच्छा लगता है. इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रांत संगठन मंत्री कर्मवीर सिंह ने कहा कि मैथिली भाषा-भाषी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाये हुए हैं. साथ ही अपनी साहित्यिक एवं सांस्कृतिक धरोहर को आगे बढ़ाने के लिए सदैव तत्पर रहते हैं.

समारोह में ये लोग भी हुए शामिल

समारोह में रांची के पूर्व डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, पूर्व डिप्टी मेयर अजय नाथ शाहदेव सहित अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए. कार्यक्रम की शुरुआत भगवती वंदना एवं राष्ट्र गान से हुई. अतिथियों का स्वागत पाग-दोपटा और पौधा देकर किया गया. स्वागत भाषण विद्यानाथ झा और धन्यवाद ज्ञापन जयंत कुमार झा ने किया. इस अवसर पर विशिष्ट योगदान के लिए अनेक विभूतियों को सम्मानित किया गया.

रांची की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

सांस्कृतिक कार्यक्रम में गीतों पर झूमते रहे दर्शक

समारोह के दूसरे सत्र में सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्यापति गीत, लोक गीत, पारंपरिक नृत्य पेश किया गया. पटना की रंजना झा ने विद्यापति गीत पिया मोर बालक हम तरुणि गे…, चानन भेल विसम सर रे भूषण भेल भारी… गाया. स्थानीय कलाकार बबीता झा ने ‘हे हर हमर करहु प्रतिपाला…’, ‘सुतल पिया के जगावे हो रामा…’, ‘खाके मगहिया पान यौ पाहुन हमर जान कियै लई छी…’ से लोगों का दिल जीता. वहीं, निखिल महादेव झा ने ‘ललका धोती-कुर्ता पर पाग देखियो…’, ‘जनम मिथिले में भेल…’ सहित अन्य गीतों पर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया.

झिझिया, पमरिया, सामा-चकेबा की भी दी प्रस्तुति

सोनी चौधरी झा ने ‘पिया परदेश सं पटोर लेने आयब…’, तो निखिल महादेव और सोनी चौधरी झा के युगल गीत प्रीत ‘जनमोजनम के निमहई ले…’, ‘प्रेम के नाजुक बंधन…’ को दर्शकों ने खूब सराहा. गुवाहाटी से आयी डॉली तालुकदार ने विद्यापति रचित ‘ब्राह्मण बाबू यौ…’, ‘तोहर पिया हौ शहर के बबुआ…’ की प्रस्तुति दी. माधव एंड ग्रुप ने झिझिया, पमरिया, सामा-चकेबा सहित अन्य प्रस्तुति दी.

मिथिलेश कुमार मिश्र ने दर्शकों को गुदगुदाया

जमशेदपुर के मिथिलेश कुमार मिश्र ने लोगों को खूब गुदगुदाया. मंच का संचालन भारतेंदु झा ने किया. आयोजन में मंच के संरक्षक अरुण कुमार झा, अध्यक्ष विनय कुमार झा, महासचिव जयंत कुमार झा, कोषाध्यक्ष संतोष कुमार मिश्र आदि का योगदान रहा.

इसे भी पढ़ें

31 मार्च को ईद के दिन 14 किलो के एलपीजी सिलेंडर की आपके शहर में क्या है कीमत, यहां चेक करें

Eid 2025: रांची में ईदगाहों के पास रोड डायवर्ट, रिम्स ओपीडी बंद, सुरक्षा में 2000 जवान तैनात

Happy Eid Ul Fitr 2025: चाईबासा और आसपास क्षेत्रों में धूमधाम से मना ईद का त्योहार

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version