सदान विकास पार्टी ने संजय ठाकुर को चतरा में उतारा

सदान विकास पार्टी ने चतरा लोकसभा सीट से उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 8, 2024 12:22 AM
an image

रांची. सदान विकास पार्टी की बैठक रविवार को हिनू में हुई. बैठक में पार्टी के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद साहु ने कहा कि राजनेताओं ने अब तक लोगों को केवल ठगने का काम किया है. चुनाव से पहले वह बड़े-बड़े वादे करते हैं, लेकिन चुनाव जीतने के बाद जनता को ही भूल जाते हैं. इसे देखते हुए हमने चतरा लोकसभा सीट से उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है. बैठक में उन्होंने चतरा लोकसभा सीट के लिए संजय ठाकुर के नाम की घोषणा की. श्री साहु ने कहा कि संजय ठाकुर चतरा लोकसभा में लोकप्रिय हैं. इनके विजयी बनने से चतरा लोकसभा क्षेत्र का चहुंमुखी विकास होगा. मौके पर काफी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे.

राजनीतिक चेतना जगाने का काम करेगा सदान मोर्चा

रांची. मूलवासी सदान मोर्चा कोर कमेटी की रविवार को बैठक हुई. बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर विचार-विमर्श किया गया. मौके पर अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि झारखंड में लोकसभा और विधानसभा में आरक्षित सीटों पर तो झारखंडियों को राजनीतिक दल उम्मीदवार बनाते हैं. लेकिन सामान्य सीटों में अधिकतर बाहरी को उम्मीदवार बना दिया जाता है. यह यहां के मूलवासी-सदानों के हक व अधिकार का हनन है. श्री प्रसाद ने कहा कि इसके लिए 15 अप्रैल से पूरे राज्य में दौरा किया जायेगा. गांव-गांव में छोटी-छोटी सभा करके लोगों को उनके हक व अधिकार की जानकारी दी जायेगी. साथ ही लोगों से यह अपील की जायेगी कि किसी भी हाल में बाहरी लोगों को वोट नहीं करें. क्षितीश कुमार राय ने कहा कि इस चुनाव में मूलवासी सदानों की अनदेखी करना राजनीतिक दलों को महंगा पड़ेगा. बैठक में डॉ राम प्रसाद, डॉ सुदेश कुमार साहू, डॉ अनिल मिश्रा, विशाल कुमार सिंह, प्रो अरविंद, महेंद्र ठाकुर प्रोफेसर अमर यादव ने भी विचार रखे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version