चेन्नई की तर्ज पर झारखंड में भी खुलेगा शंकर नेत्रालय, शंकराचार्य ने हेमंत सरकार से जतायी ये इच्छा

चेन्नई के शंकर नेत्रालय की तर्ज पर झारखंड में भी अस्पताल खुलेगा. कांची पीठ ने प्रस्ताव झारखंड सरकार को भेजा है. इसके लिए रांची के इटकी में 100 बेड का अस्पताल और कॉलेज खोलने के लिए जमीन मांगी गयी है.

By Guru Swarup Mishra | February 13, 2025 6:45 AM
feature

रांची-कांची पीठ के शंकराचार्य जगतगुरु विजयेंद्र सरस्वती स्वामीगल ने चेन्नई के शंकर नेत्रालय की तर्ज पर झारखंड में भी अस्पताल खोलने की इच्छा जतायी है. कांची पीठ ने इससे संबंधित प्रस्ताव झारखंड सरकार को भेजा है. इसके लिए रांची के इटकी में 100 बेड का अस्पताल और कॉलेज खोलने के लिए जमीन मांगी गयी है. कांची पीठ की ओर से बताया गया है कि सीएसआर फंड से 50 करोड़ की लागत में अस्पताल खोला जायेगा. कांची पीठ की ओर से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भेजे गये पत्र में कहा गया है कि वर्ष 2018 से पीठ झारखंड में गरीबों की सेवा के लिए अस्पताल खोलने की इच्छा रखता है, लेकिन इस दिशा में पहल नहीं हो पायी है.

धार्मिक न्यास बोर्ड को भी दी जानकारी


कांची पीठ ने इससे संबंधित जानकारी झारखंड धार्मिक न्यास बोर्ड को भी दी है. न्यास बोर्ड से अस्पताल खोलने की दिशा में कार्य करने का आग्रह किया गया है. कांची पीठ की ओर से सरकार को अस्पताल की प्रोजेक्ट रिपोर्ट भी भेजी गयी है.

चेन्नई के प्रसिद्ध शंकर नेत्रालय से कांची पीठ का है जुड़ाव


चेन्नई स्थित विश्व प्रसिद्ध शंकर नेत्रालय से कांची पीठ का जुड़ाव है. वर्ष 1994 में स्थापित यह अस्पताल आधुनिक सुविधाओं से लैस है. 140 बेड के इस अस्पताल में दूसरे राज्य से लोग इलाज कराने के लिए जाते हैं. कांची पीठ की ओर से दूसरे राज्यों में भी शंकर नेत्रालय के कई अस्पताल संचालित हैं. वर्ष 2016 में एक अस्पताल ओडिशा में भी खोला गया था.

ये भी पढ़ें: Vedic School: झारखंड में खुलेंगे वैदिक स्कूल, कांची पीठ के शंकराचार्य स्वामी विजयेंद्र सरस्वती ने की है ये पहल

ये भी पढ़ें: Jharkhand Weather: झारखंड में फरवरी में ही अप्रैल जैसी तपिश, अधिकतम तापमान 36 डिग्री पार, कैसा रहेगा मौसम?

ये भी पढ़ें: JPSC ने नहीं छपवायी थीं पूरक उत्तर पुस्तिकाएं, फिर भी परीक्षार्थियों ने किया उपयोग, मनपसंद 12 को कर दिया पास

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version