खलारी. सरना समिति खलारी ने पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. समिति ने इसे झारखंड राज्य के लिए अपूरणीय क्षति बताया. सरना स्थल कमाती धौड़ा में उपस्थित समिति के लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. मौके पर वक्ताओं ने उनके अविस्मरणीय योगदान को याद किया. इस दौरान मुखिया पुतुल देवी, तेज़ी किस्पोटा, सुनीता देवी, पुष्पा खलखो, अरुणा उरांव, मंजू उरांव, वीणा उरांव, अनीता एक्का, दमयंती एक्का, निभा एक्का, चाँदमुनी देवी, रूबी देवी, सरस्वती देवी, राजकुमार उरांव, सुभाष उरांव, रंथू उरांव, योगेंद्र मुंडा, विजय पाहन, किशुन मुंडा, पंकज मुंडा, शिक्षक रंथू साहू, बीरेंद्र मुंडा, सौरभ उरांव, राजेश मुंडा, रंजीत उरांव समेत कई लोग उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें