हेमंत सोरेन से मिला सरना समिति का प्रतिनिधिमंडल, विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम में शामिल होने का दिया आमंत्रण

झारखंड मे विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर दो दिवसीय झारखंड आदिवासी महोत्सव 2023 का आयोजन किया जा रहा है. सरना समिति ने इसमें शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को आमंत्रित किया है.

By Mithilesh Jha | August 7, 2023 3:32 PM
an image

विश्व आदिवासी दिवस से पहले केंद्रीय सरना समिति का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिला. प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया.

सरना समिति के प्रतिनिधि मंडल ने राज्य सरकार द्वारा बड़े पैमाने पर आयोजित होने जा रहे झारखंड आदिवासी महोत्सव-2023 के भव्य आयोजन के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का आभार भी जताया.

इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री सोरेन ने कहा कि ‘झारखंड आदिवासी महोत्सव- 2023’ को एक अलग पहचान मिलेगी. इस बार इस महोत्सव का देश भर में प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. खुशी की बात है कि देश-दुनिया से इस महोत्सव में शामिल होने के लिए लोग आ रहे हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि आदिवासी परंपरा, कला-संस्कृति, रहन-सहन, आदिवासी उत्पाद और गीत-संगीत-नृत्य को संरक्षित और आगे बढ़ाने की दिशा में सरकार लगातार प्रयास कर रही है. इस कड़ी में झारखंड आदिवासी महोत्सव का आयोजन मील का पत्थर साबित होगा.

इस अवसर पर केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष अजय तिर्की, प्रकाश हंस, मुन्ना उरांव, अजीत उरांव, निकोलस एक्का, साइमन कच्छप, सोनू एक्का, अनीश अहमद, विजय बड़ाईक, जरिया उरांव, बबलू उरांव, धंजू नायक, सचिन कच्छप, मन्नू तिग्गा, विजय कच्छप, लाला कच्छप, सूरज मुंडा, मोनू राज, बिरलू तिर्की, करमा कमल लिंडा, शनि मिंज, पुरन टोप्पो, दिनेश कच्छप और संजू कच्छप शामिल थे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version