Saryu Rai : झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले जदयू में शामिल हुए निर्दलीय विधायक सरयू राय

Saryu Rai : झारखंड के पूर्व मंत्री और निर्दलीय विधायक सरयू राय जदयू में शामिल हो गए हैं. पटना में उन्होंने नीतीश कुमार की पार्टी जदयू का दामन थामा.

By Anand Mohan | August 4, 2024 6:59 PM
an image

Saryu Rai : रांची-झारखंड के पूर्व मंत्री और निर्दलीय विधायक सरयू राय जदयू में शामिल हो गए हैं. बिहार की राजधानी पटना में उन्होंने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने जदयू का दामन थाम लिया है. वे जमशेदपुर पूर्वी से विधायक हैं. जदयू में शामिल होने के दौरान झारखंड जदयू के अध्यक्ष सह सांसद खीरू महतो और जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा समेत अन्य मौजूद थे.

संजय झा के पटना आवास पर थामा जदयू का दामन

जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा के पटना आवास पर रविवार को निर्दलीय विधायक सरयू राय ने जदयू की सदस्यता ग्रहण की. संजय झा ने उन्हें जदयू की सदस्यता दिलायी. इस मौके पर जदयू के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो, बिहार के मंत्री अशोक चौधरी समेत अन्य मौजूद थे.

नीतीश कुमार की पार्टी जदयू में शामिल हुए सरयू राय

झारखंड विधानसभा चुनाव में कुछ महीने शेष हैं. इससे पहले ही झारखंड के पूर्व मंत्री और निर्दलीय विधायक सरयू राय ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जदयू का दामन थाम लिया है. पिछले दिनों सरयू राय ने पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की थी.

तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास को दी थी मात

सरयू राय ने 2019 के झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) को छोड़ दिया था. उन्होंने जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा सीट से तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास के खिलाफ चुनाव लड़ा था और उन्हें पराजित कर वे विधायक बने थे.

जदयू नेताओं ने दी बधाई

जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय के जदयू में शामिल होने पर पूर्व मंत्री सुधा चौधरी, पूर्व विधायक कामेश्वर दास, जदयू नेता डॉ आफ़ताब जमिल, श्रवण कुमार, भगवान सिंह, मधुकर सिंह, सागर कुमार, धनंजय सिन्हा, संजय सिंह, उपेंद्र सिंह, पिंटू सिंह, अखिलेश राय, दुष्यंत पटेल, दीप नारायण सिंह, आशा शर्मा, रत्ना शर्मा, विश्राम मुण्डा एवं अन्य ने उन्हें बधाई दी है. सरयू राय के पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने पर प्रदेश महासचिव श्रवण कुमार ने कहा कि सरयू राय वरिष्ठ नेता हैं. उनके अनुभव का लाभ पार्टी को मिलेगा. प्रदेश प्रवक्ता सागर कुमार ने कहा उनके आने से पार्टी प्रदेश में मजबूत हुई है. विधानसभा चुनाव में पार्टी अच्छा प्रदर्शन करेगी.

झारखंड के दिग्गज राजनेताओं में शुमार हैं सरयू राय


सरयू राय झारखंड के दिग्गज राजनेता हैं. पहले वे भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में थे. तत्कालीन रघुवर दास सरकार में वे खाद्य आपूर्ति मंत्री थे. 2019 के विधानसभा चुनाव में जब बीजेपी से उन्हें टिकट नहीं मिला, तो उन्होंने पार्टी से बगावत कर दी और निर्दलीय चुनाव मैदान में उतर गए. जमशेदपुर पूर्वी से उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ा और तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास को उन्होंने शिकस्त दी थी. कुछ समय बाद उन्होंने भारतीय जनतंत्र मोर्चा नामक पार्टी का गठन किया था. अब झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने जनता दल यूनाइटेड (जदयू) की सदस्यता ले ली है.

Also Read: जमशेदपुर में बिल्डिंग बायलॉज के उल्लंघन पर कार्रवाई में पक्षपात कर रहा जिला प्रशासन व अक्षेस, बोले सरयू राय

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version