Jharkhand News: शिक्षा विभाग के निर्देश के बाद भी अब तक राज्य में लगभग आधे बच्चों यानी 17 लाख बच्चों को पोशाक नहीं मिली है, जबकि पांच माह बाद सत्र समाप्त हो जायेगा. बच्चों की पोशाक, जूता-मोजा व स्वेटर के लिए झारखंड शिक्षा परियोजना ने जुलाई में ही राशि दी थी. राशि देने के पांच माह बाद भी बच्चों को पोशाक नहीं मिली है. शैक्षणिक सत्र 2023-24 में कुल 3493402 बच्चों को पोशाक दी जानी है. जिलों के द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, लगभग 17 लाख बच्चों को ही पोशाक के लिए राशि दी गयी है. कक्षा एक से पांच तक के प्रति विद्यार्थी के लिए दो सेट पोशाक, स्वेटर व जूता-मोजा के लिए 600 रुपये दिये जाते हैं. वहीं कक्षा छह से आठ तक के विद्यार्थी के लिए दो सेट पोशाक को लेकर 400 रुपये, स्वेटर के लिए 200 रुपये व जूता -मोजा के लिए 160 रुपये दिये जाते हैं. कक्षा छह से आठ तक के बच्चों के जूता-मोजा के लिए पूरी राशि राज्य सरकार द्वारा दी जाती है. विभागीय समीक्षा बैठक में सभी डीएसइ को सितंबर महीने के अंत तक बच्चों को पोशाक उपलब्ध कराने के लिए कहा गया था.
संबंधित खबर
और खबरें