गर्मी और लू को देखते हुए झारखंड में स्कूलों का बदला समय, आदेश जारी

झारखंड में गर्मी और लू को देखते हुए सरकार ने सरकारी, गैर सरकारी सहायता प्राप्त/गैर सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) एवं निजी स्कूलों की टाइमिंग बदल दी है. अब स्कूल सुबह सात बजे से दोपहर 12 बजे से संचालित होगी. इस संबंध में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की ओर से आदेश जारी हुआ है.

By Samir Ranjan | April 18, 2023 7:23 PM
feature

Jharkhand News: झारखंड में बढ़ती गर्मी और लू देखते हुए राज्य सरकार ने सभी स्कूलों की टाइमिंग बदल दी है. अब सुबह सात बजे से दोपहर 12 बजे तक स्कूल संचालित होगी. इसके तहत केजी से पांच की कक्षाएं सुबह सात बजे से 11 बजे तक और छह से ऊपर की कक्षाएं सुबह सात बजे से दोपहर 12 बजे तक संचालित होंगी. इस दौरान प्रार्थना सभा या खेलकूद एवं अन्य गतिविधियां धूप में संचालित नहीं होगी. वहीं, मध्याह्न भोजन का संचालन जारी रहेगा. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव के रवि कुमार की ओर से जारी आदेश में बताया गया कि यह व्यवस्था 19 अप्रैल से 25 मई, 2023 तक लागू रहेगा.

स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने जारी किया आदेश

स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव के रवि कुमार ने जारी आदेश में बताया कि अत्यधिक गर्मी पड़ने और लू की संभावना को ध्यान में रखकर सरकार ने स्कूलों के समय में बदलाव किया है. आदेश में कहा गया कि इस अवधि में बच्चों की पढ़ाई में होनेवाली क्षति की भरपाई के संबंध में अलग से निर्णय लेकर सूचित किया जाएगा.

पलामू, कोल्हान और संताल परगना में लू चलने की संभावना

इधर, मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस वृद्धि की संभावना जतायी है. खासकर कर पलामू समेत कोल्हान और संताल परगना क्षेत्र में लू चलने की संभावना जतायी गयी है. इसको लेकर मौसम विभाग ने लोगों को अलर्ट किया है.

20 अप्रैल से मौसम में बदलाव के संकेत

लगातार बढ़ रहे तापमान के बीच मौसम विभाग ने 20 अप्रैल से मौसम में बदलाव के संकेत दिये हैँ. राज्य के कई इलाकों में 20 से 22 अप्रैल तक आकाश में बादल छाये रहेंगे, जबकि कहीं-कहीं गर्जन के साथ बारिश की संभावना भी जतायी गयी है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version