Ranchi news : नेतरहाट की तर्ज पर और स्कूल खोलेंगे : शिक्षा मंत्री
संत जेवियर्स कॉलेज में किया गया कार्यक्रम का आयोजन. 13 स्कूलों के बच्चों को मैजिस अवार्ड से सम्मानित किया गया.
By RAJIV KUMAR | July 6, 2025 7:24 PM
रांची.
रांची जेसुइट सोसाइटी के तत्वावधान में रविवार को संत जेवियर्स कॉलेज में मैजिस अवार्ड समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान गुमला, सिमडेगा, खूंटी और लोहरदगा के 13 स्कूलों के प्रतिभाशाली बच्चों को मैजिस अवार्ड से सम्मानित किया गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने कहा कि राज्य में नेतरहाट स्कूल का गौरवशाली इतिहास रहा है. हम दुमका, बोकारो और चाईबासा में नेतरहाट स्कूल की तर्ज पर और स्कूल खोलेंगे.
500 चयनित बच्चों को प्लस टू के बाद दो साल का प्रशिक्षण दिया जायेगा
शिक्षा मंत्री ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि यह खुशी की बात है कि आज 13 स्कूलों के बच्चे सम्मानित हुए हैं. सरकार बच्चों की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए काम कर रही है. शिक्षा में समानता हो, इसलिए सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस चलाये जा रहे हैं. भविष्य में इस तरह के और स्कूल चलाने की योजना है. सरकार की यह कोशिश भी है कि विद्यार्थियों को रोजगार से जोड़ा जा सके. इसके लिए हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड से एमओयू किया गया है. 500 चयनित बच्चों को प्लस टू के बाद दो साल का प्रशिक्षण दिया जायेगा. उन्हें रोजगार से जोड़ा जायेगा.
मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता : अजीत खेस
सोसाइटी ऑफ जीसस के प्रोविंशियल फादर अजीत खेस ने कहा कि यह हम सभी के लिए खुशी की बात है. मेहनत, अनुशासन और उद्देश्यपूर्ण जीवन से हर शिखर को छूआ जा सकता है. उन्होंने थॉमस एल्वा एडिसन को उद्धृत करते हुए कहा कि मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता है. हमारे छात्रों ने असाधारण सफलता हासिल की है. हमारी शिक्षा सिर्फ बुद्धि के लिए नहीं, बल्कि आत्मा के विकास के लिए भी होती है. जेसुइट शिक्षा आपको दूसरों के लिए जीने का अर्थ बताती है. कार्यक्रम को विशिष्ट अतिथि आइपीएस असीम विक्रांत मिंज और अजय लिंडा ने भी संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।