Ranchi News : विद्यार्थी परिषद सदस्य के साथ मारवाड़ी कॉलेज में हाथापाई, विवि मुख्यालय में की तालाबंदी

विद्यार्थी परिषद के सदस्य मंगलवार को मारवाड़ी कॉलेज के प्राचार्य से मिल कर विद्यार्थियों की समस्याओं को लेकर बातचीत करने पहुंचे, लेकिन किसी बात पर कॉलेज के कर्मचारियों व परिषद के सदस्यों के बीच धक्कामुक्की व हाथापाई हो गयी.

By PRADEEP JAISWAL | April 8, 2025 6:06 PM
an image

रांची (विशेष संवाददाता). अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्य मंगलवार को मारवाड़ी कॉलेज के प्राचार्य से मिल कर विद्यार्थियों की समस्याओं को लेकर बातचीत करने पहुंचे, लेकिन किसी बात पर कॉलेज के कर्मचारियों व परिषद के सदस्यों के बीच धक्कामुक्की व हाथापाई हो गयी. इसे लेकर विद्यार्थी परिषद के सदस्यों नेे प्राचार्य कक्ष में जाने के बाद ग्रिल को बंद कर दिया और काफी हंगामा किया. इसके बाद परिषद के सदस्य रांची विवि मुख्यालय पहुंचे और वहां लगभग एक घंटे तक तालाबंदी कर दी. कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा को जब इसकी जानकारी मिली, तो वे विवि मुख्यालय पहुंचे व परिषद के सदस्यों से बातचीत की. परिषद के सदस्यों द्वारा कुलपति को लिखित शिकायत पत्र देने व कुलपति द्वारा कार्रवाई का आश्वासन दिये जाने पर तालाबंदी समाप्त की गयी. बताया जाता है कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रांची महानगर का एक प्रतिनिधिमंडल महानगर सह मंत्री हर्ष राजपूत के नेतृत्व में मारवाड़ी कॉलेज की विभिन्न समस्याओं लेकर प्राचार्य से मिलने गया था. इसी क्रम में कॉलेज के कर्मचारियों द्वारा उनके साथ दुर्व्यवहार एवं हाथापाई की गयी. इसके बाद सभी सदस्य विवि मुख्यालय स्थित प्रशासनिक भवन पहुंचे व प्रदर्शन करते हुए मुख्य द्वार पर तालाबंदी कर धरना पर बैठ गये. परिषद के सदस्य कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे. इस अवसर पर केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य दिशा सहित रोहित शेखर, शुभम पुरोहित, अनिकेत सिंह, प्रियांशु श्रीवास्तव, ऋषिकेश भारद्वाज, हर्ष राजपूत, शिवम लोहार, अंशुल उज्जैन, रोशनी मुंडा आदि उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version