Political News : जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा पर संजय सेठ नाराज, सीएम को लिखा पत्र

केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने विकास योजनाओं के उदघाटन-शिलान्यास में जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा पर नाराजगी जतायी है. इसे लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है.

By PRADEEP JAISWAL | May 5, 2025 6:30 PM
feature

रांची (प्रमुख संवाददाता). केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने विकास योजनाओं के उदघाटन-शिलान्यास में जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा पर नाराजगी जतायी है. इसे लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है. इसमें कहा गया है कि रांची में प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा हो रही है, जो बेहद गंभीर विषय है. उन्होंने सीएम से आग्रह किया है कि इस दिशा में झारखंड के सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करने की कृपा करें, ताकि राज्य का कोई भी जनप्रतिनिधि योजनाओं के क्रियान्वयन में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित कर सके. कहा कि कांके प्रखंड के सुकुरहुट्टू के बरवाटांड़ में सरना टोली से रिंग रोड तक सड़क का निर्माण होना है. इस सड़क निर्माण की स्वीकृति उनकी अनुशंसा पर आरआरडीए द्वारा दी गयी है. क्षेत्र भ्रमण के दौरान उन्होंने स्थानीय ग्रामीणों को इस सड़क के निर्माण कराने के लिए आश्वस्त किया था, लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण है कि इस सड़क का शिलान्यास उनकी अनुपस्थिति में कर दिया गया. शिलापट्ट में उनका नाम जरूर है. परंतु उसकी कोई सूचना उन्हें या उनके कार्यालय को नहीं दी गयी है. पूर्व में भी दिशा समिति की बैठकों में उन्होंने यह स्पष्ट निर्देश दिया था कि किसी भी योजना के उदघाटन-शिलान्यास में सभी जनप्रतिनिधियों को पूर्व सूचना दी जाये. बावजूद इसके इस विषय पर जिला प्रशासन सहित किसी भी अधिकारी का ध्यान नहीं है. यह लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं है. लोकतंत्र विधायिका और कार्यपालिका के सहयोग से ही आगे बढ़ता है. निश्चित रूप से विकास के कार्य होते हैं, तो जनप्रतिनिधि भी उसका माध्यम बनते हैं. ऐसे में जनप्रतिनिधियों की यह उपेक्षा लोकतंत्र का अपमान है.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version