Ranchi News : बेसहारा मानसिक रोगियों के लिए सहारा बना सेवा धाम ट्रस्ट

मानवीय सेवा की मिसाल बनते हुए एमआरएस श्री कृष्ण प्रणामी सेवा धाम ट्रस्ट, पुंदाग में मानसिक रूप से अस्वस्थ और बेसहारा लोगों के जीवन में आशा की नयी किरण लेकर आया है.

By MUNNA KUMAR SINGH | July 14, 2025 1:07 AM
an image

35 रोगी कर रहे सामान्य जीवन, सात लौटे घर, तीन को अपनों का इंतजार

16 जून 2024 को हुई थी शुरुआत

सेवा कार्य की शुरुआत 16 जून 2024 को राधा-कृष्ण मंदिर की स्थापना के साथ हुई थी. मंदिर के दूसरे तल पर बनाये गये सत्य प्रेम सभागार में फिलहाल 50 बिस्तरों की सुविधा है, जबकि कुल 80 लोगों के लिए रहने की क्षमता विकसित की गयी है. यहां 17 प्रशिक्षित सेवादार प्रभुजी की देखरेख, दिनचर्या, खान-पान और अन्य आवश्यक कार्यों में समर्पित भाव से सेवाएं दे रहे हैं. संस्था के उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल के अनुसार, गुरुजी की प्रेरणा से सेवा कार्य की शुरुआत की गयी थी. प्रभुजी की दिनचर्या में योग, ध्यान, सुबह की सैर और मानसिक व्यायाम जैसे गतिविधियां शामिल की जाती हैं, जिससे उनका आत्मविश्वास धीरे-धीरे लौटता है.

सड़क से आश्रम तक, सेवा की संपूर्ण प्रक्रिया

नियमित चिकित्सा और पुनर्वास की व्यवस्था

हर माह दो बार मनोचिकित्सक डॉ एचपी नारायण द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है. अब तक जिन रोगियों को उनके घर का पता याद था, उनके परिजनों से संपर्क कर स्थानीय थाना की मदद से उन्हें सकुशल घर भेजा गया है. ये लोग झारखंड, बिहार और उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से थे.

तीन लोग कर रहे अपनों का इंतजार

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version