झारखंड: 24 विदेशी शराब दुकानों पर एक्शन, हटाए गए कई कर्मी, वसूल रहे थे MRP से अधिक कीमत
रांची के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि खुदरा उत्पाद दुकानों में MRP से अधिक मूल्य पर (शराब) बिक्री करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई करें. इस क्रम में 24 विदेशी शराब दुकानों में कार्यरत विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई की गयी है.
By Guru Swarup Mishra | October 29, 2023 8:12 PM
रांची: रांची के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा एवं सहायक आयुक्त (उत्पाद) के निर्देश पर खुदरा उत्पाद (शराब) दुकानों में एमआरपी से अधिक मूल्य पर बिक्री संबंधित शिकायतों पर कार्रवाई की गयी. रांची जिले की खुदरा उत्पाद दुकानों में कार्यरत विक्रेताओं के खिलाफ एमआरपी (MRP) से अधिक कीमत पर शराब की बिक्री की शिकायतों पर संबंधित अंचल अवर निरीक्षक उत्पाद/ क्षेत्रीय निरीक्षक उत्पाद से जांच करवाने के क्रम में खुदरा उत्पाद दुकानों के विक्रेताओं के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की गयी. आपको बता दें कि कुछ खुदरा उत्पाद दुकानों पर शराब की बिक्री MRP पर सुनिश्चित कराने के लिए Test Purchase भी लगातार करवायी जा रही है. दोषी पाये गये विक्रेताओं पर कार्रवाई करते हुए उन्हें उस दुकान से हटा दिया गया है. कुल 24 विदेशी शराब दुकानों में कार्यरत विक्रेताओं को MRP से अधिक कीमत पर शराब की बिक्री की शिकायत प्राप्त होने के बाद दुकान से निष्कासित करने के लिए महाप्रबंधक, संचालन झारखंड राज्य विवरेजज कॉर्पोरेशन लिमिटेड रांची से अनुशंसा की गई है. खुदरा उत्पाद दुकानों में MRP से अधिक मूल्य पर (शराब) बिक्री करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.
दुकानों में दूसरे कर्मियों की प्रतिनियुक्ति
झारखंड उत्पाद (झारखंड राज्य बिवरेजेज कॉरपोरेशन लिमिटेड के माध्यम से खुदरा उत्पाद दुकानों का संचालन) नियमावली 2022 के नियम 24 (2) में वर्णित है कि दुकान पर्यवेक्षक, दुकान प्रभारी, दुकान सहायक एवं सुरक्षा गार्ड का कार्य संतोषप्रद नहीं होने पर जिला के सहायक आयुक्त उत्पाद/अधीक्षक उत्पाद वैसे कर्मियों के विरूद्ध कार्रवाई के लिए झारखंड राज्य बिवरेजेज कॉरपोरेशन लिमिटेड को अनुशंसा भेजेंगे. जिले के सहायक आयुक्त उत्पाद /अधीक्षक उत्पाद से प्राप्त अनुशंसा के आधार पर झारखंड राज्य बिवरेजेज कॉरपोरेशन लिमिटेड संज्ञान लेगा तथा प्रशासनिक कार्रवाई सुनिश्चित करेगा. इसके तहत दोषी पाए गए दुकानों में कार्यरत विक्रेताओं को हटाकर संबंधित दुकानों में दूसरे कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है.
24 विदेशी शराब दुकानों में कार्यरत विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई
कुल 24 विदेशी शराब दुकानों में कार्यरत विक्रेताओं को MRP से अधिक कीमत पर शराब की बिक्री की शिकायत प्राप्त होने के बाद दुकान से निष्कासित करने के लिए महाप्रबंधक, संचालन झारखंड राज्य विवरेजज कॉर्पोरेशन लिमिटेड रांची से अनुशंसा की गई है. खुदरा उत्पाद दुकानों में MRP से अधिक मूल्य पर (शराब) बिक्री करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. रांची के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने संबंधित अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि खुदरा उत्पाद दुकानों में MRP से अधिक मूल्य पर (शराब) बिक्री करने वालों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई करें.