शिबू सोरेन की सेहत में आया थोड़ा सुधार; रजरप्पा मंदिर में किया गया विशेष अनुष्ठान

Shibu Soren: दिशोम गुरु शिबू सोरेन के स्वास्थ्य में मामूली सुधार आया है. कल मंगलवार को आयी जांच रिपोर्ट में उनके स्वास्थ्य में हल्का सुधार होने के संकेत मिले. इधर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी बीते कई दिनों से दिल्ली में ही हैं, जहां वे अपने पिता की सेवा में लगे हुए हैं. सीएम की पत्नी कल्पना सोरेन भी उनके साथ ही हैं.

By Dipali Kumari | July 2, 2025 12:18 PM
an image

Shibu Soren: दिशोम गुरु शिबू सोरेन बीते 2 सप्ताह से दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में इलाजरत हैं. उनके स्वास्थ्य में मामूली सुधार आया है. कल मंगलवार को आयी जांच रिपोर्ट में उनके स्वास्थ्य में हल्का सुधार होने के संकेत मिले. डॉक्टर्स दिन-रात उनके इलाज में जुटे हुए हैं. विदेश के भी डॉक्टरों से परामर्श लिया जा रहा है.

पिता की सेवा में लगे हैं सीएम हेमंत सोरेन

इधर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी बीते कई दिनों से दिल्ली में ही हैं, जहां वे अपने पिता की सेवा में लगे हुए हैं. सीएम की पत्नी कल्पना सोरेन भी उनके साथ ही हैं. गुरुजी के स्वास्थ्य की खबर सुन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू समेत कई मंत्री भी उनका हाल-चाल जानने अस्पताल पहुंचे थे.

गुरुजी का हाल जानने अस्पताल पहुंचे सांसद पप्पू यादव

कल मंगलवार को बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव भी अस्पताल पहुंचे. उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर गुरुजी का हालचाल जाना. सीएम से मुलाकात के बाद पप्पू यादव ने कहा कि गुरुजी के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है. यह सुखद सूचना है. हमें पूरी उम्मीद है कि शिबू सोरेन स्वस्थ होकर जल्द ही झारखंड लौटेंगे. सबको उनका आशीर्वाद मिलता रहेगा.

राज्यभर में जारी है पूजा-अर्चना

इधर राज्य भर में शिबू सोरेन के स्वास्थ्य लाभ को लेकर पूजा-अर्चना का दौर जारी है. झामुमो कार्यकर्ताओं ने दिशोम गुरु के स्वास्थ्य लाभ के लिए रजरप्पा के मां छिन्नमस्तिका मंदिर में विशेष अनुष्ठान किया. कार्यकर्ताओं ने मंत्रोच्चारण के बीच हवन किया. राज्य सरकार के मंत्री और कई विधायक दिल्ली में ही कैंप कर रहे हैं. सभी लोग लगातार शिबू सोरेन के स्वास्थ्य को लेकर जानकारी लेते रहते हैं.

इसे भी पढ़ें

रिश्ते शर्मसार! रांची में नेत्रहीन बेटी के साथ पिता और दो सगे भाइयों ने किया दुष्कर्म, चुपचाप बैठी रही मां

मंत्री योगेंद्र प्रसाद के छोटे भाई का निधन, आज शाम घर पहुंचेगा पार्थिव शरीर

देवघर को बड़ी सौगात, 20 करोड़ की लागत से बनेगा देवघर-मधुपुर सड़क

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version