झारखंड के ग्रामीण हाट-बाजारों की बदलेगी सूरत, कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने रांची से किया आगाज, खर्च होंगे 1.73 करोड़ रुपए

Shilpi Neha Tirkey: झारखंड के ग्रामीण हाट-बाजारों की तस्वीर बदलेगी. कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने रांची जिले के मांडर और चान्हो से इसका आगाज किया. उन्होंने हाट-बाजार शेड निर्माण योजना का आज शिलान्यास किया. इस योजना पर 1.73 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए ग्रामीण हाट-बाजार को सुदृढ़ करना जरूरी है.

By Guru Swarup Mishra | June 16, 2025 6:57 PM
an image

Shilpi Neha Tirkey: रांची-झारखंड के ग्रामीण इलाकों के जर्जर हाट-बाजारों की सूरत बदलने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. झारखंड की कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने रांची के चान्हो प्रखंड के टांगर में कृषि हाट-बाजार और मांडर प्रखंड के टांगर बसली हाट-बाजार में शेड निर्माण योजना का शिलान्यास किया. दोनों बाजारों में शेड निर्माण पर करीब 1 करोड़ 73 लाख रुपए खर्च होंगे. इसमें 23 सौ स्क्वायर फीट में शेड का निर्माण, बाजार परिसर में सोलर लाइट की सुविधा, पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग-अलग शौचालय का निर्माण के साथ शुद्ध पेयजल की व्यवस्था होगी. मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए ग्रामीण हाट-बाजार को सुदृढ़ करना जरूरी है. विधायक रहते हुए इन दोनों ही बाजारों में चार-चार शेड निर्माण कराया गया है. कृषि मंत्री बनने के बाद बड़ी योजना की आधारशिला रखी गयी है.

किसानों को नहीं करना पड़ेगा मौसम की मार का सामना-मंत्री

मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि अब ऐसे हाट-बाजारों में किसानों को अपने उत्पाद को बेचने के लिए मौसम की मार का सामना नहीं करना पड़ेगा. बारिश के मौसम में किसानों और विक्रेताओं को सबसे ज्यादा परेशानी होती थी. कृषि विभाग का उद्देश्य किसानों के उत्पाद का सही मूल्य दिलाना और उनके उत्पाद के रखरखाव की व्यवस्था करनी है. उन्होंने कहा कि सरकार और विभाग जनता के लिए योजना तैयार करती है. योजना हु-ब-हू धरातल पर कैसे उतरे, इसकी निगरानी खुद जनता को करनी होगी.

ये भी पढ़ें: Kal Ka Mausam: सावधान! झारखंड में 17, 18, 19 और 20 जून को भारी बारिश, 2 दिन भारी से बहुत भारी बारिश, वज्रपात का अलर्ट

कृषि योजनाओं की जानकारी के लिए है पत्रिका

कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग ने योजनाओं की सही जानकारी के लिए पत्रिका तैयार की है. इस पत्रिका में विभाग के द्वारा संचालित योजनाओं का उद्देश्य, योजना का लाभ और योजना का लाभ लेने की प्रक्रिया की जानकारी विस्तार से दी गयी है. शिलान्यास कार्यक्रम में मोहम्मद इस्तियाक , शिव उरांव , अजीत सिंह , मंगल उरांव , महादेव उरांव , जुल्फेकार , प्रियंका उरांव , इरशाद खान , शशि साहू , मंगा उरांव , आबिद अंसारी , बंधु टोप्पो , तस्लीम अंसारी , असलम अंसारी , होसे उरांव , बेलस टोप्पो , सेराफिना मिंज , बेरनादेत सहित कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे.

ये भी पढ़ें: गढ़वा DC के पहुंचते ही खुल गयी अस्पताल की पोल, ड्यूटी से नदारद थे डॉक्टर्स, SDO को दिए निर्देश

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version