Shivraj Singh Chouhan ने हेमंत सरकार को बताया डाना तूफान से भी खतरनाक, बोले- एक बार और आयी तो….

Shivraj Singh Chouhan: शिवराज सिंह चौहान ने हेमंत सरकार को खतरनारक बताते हुए कहा कि यह एक बार फिर आ गयी तो झारखंड को बर्बाद कर देगी. यह सरकार घुसपैठियों का संरक्षण दे रही है.

By Sameer Oraon | October 25, 2024 9:51 AM
an image

रांची : भाजपा के विधानसभा चुनाव प्रभारी व केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने हेमंत सरकार को डाना तूफान से भी खतरनाक बताया है. उन्होंने कहा आज डाना तूफान आ रहा है. यह तूफान तो दो दिन में निकल जायेगा, लेकिन यदि झारखंड में हेमंत सरकार एक बार और आयी, तो यह झारखंड को तबाह और बर्बाद कर देगी. दरअसल शिवराज सिंह चौहान गुरुवार को हरमू मैदान में हटिया विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी नवीन जायसवाल के नामांकन सभा को संबोधित कर रहे थे.

शिवराज सिंह चौहान बोले- हेमंत सरकार बर्दाश्त करने लायक नहीं

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हेमंत सरकार में 7,400 बलात्कार हुए हैं. रुबिका पहड़िया जैसी बेटियों को काट कर फेंक दिया गया. हेमंत की सरकार बर्दाश्त करने लायक नहीं है. राज्य में बांग्लादेशी आते हैं, बेटियों से शादी कर जमीन पर कब्जा कर रहे हैं. हेमंत सरकार बांग्लादेशी के घुसपैठियों को संरक्षण दे रही है.

Also Read: Income Tax Raid: गिरिडीह में 2 व्यापारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड

पेपर लीक करने वालों को भेजा जायेगा जेल

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हेमंत सोरेन ने युवाओं को पांच लाख नौकरी हर साल देने का वादा किया था. आज चार साल 10 माह हो गये, लेकिन किसी को नौकरी नहीं दी. अभी जब चुनाव नजदीक आया, तो सिपाही भर्ती के नाम पर नौजवानों को मरने के लिए दौड़ा दिया. कहा कि हेमंत सरकार में पेपर लीक हुए हैं. जिन्होंने पेपर लीक किया है, उन सभी को जेल भेजा जायेगा.

झारखंड विधानसभा चुनाव से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें

Also Read: 81 में 70 विधायकों का टिकट कंफर्म, 4 बन गये सांसद, जानें दल बदल करने वाले कितने विधायक लड़ रहे चुनाव

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version