मोरहाबादी मार्केट तैयार, फिर भी दुकानें लग रही हैं सड़क पर

मोरहाबादी मैदान के फुटपाथ दुकानदारों को व्यवस्थित किये जाने को लेकर रांची नगर निगम द्वारा 1.36 करोड़ रुपये की लागत से बिजली ऑफिस के सामने मार्केट का निर्माण किया गया है.

By PRAVEEN | June 25, 2025 1:02 AM
an image

रांची. मोरहाबादी मैदान के फुटपाथ दुकानदारों को व्यवस्थित किये जाने को लेकर रांची नगर निगम द्वारा 1.36 करोड़ रुपये की लागत से बिजली ऑफिस के सामने मार्केट का निर्माण किया गया है. इस मार्केट में मोरहाबादी मैदान के दुकानदार अपनी दुकानें लगायें. इसके लिए 27 मई को रांची नगर निगम द्वारा लॉटरी के माध्यम से 169 दुकानदारों को स्थल का आवंटन किया गया था. लेकिन अब तक एक भी दुकानदार ने मार्केट में दुकान लगानी शुरू नहीं की है. आज भी सारे दुकानदार सड़क किनारे ही दुकान लगा रहे हैं.

निगम की अपील भी बेअसर

निगम ने मार्केट बना कर स्थल का आवंटन कर दिया है. लेकिन इसमें मोरहाबादी के ऐसे दुकानदारों को दुकानें नहीं मिली हैं, जिन्होंने हाइकोर्ट में याचिका दायर की थी. ऐसे में हमलोग कैसे शिफ्ट करेंगे. हमारी मांग है कि जितने भी दुकानदार हाइकोर्ट गये थे, सभी को दुकानें दी जायें. तभी हमलोग मार्केट में शिफ्ट होंगे. -कुमार रोशन, अध्यक्ष, मोरहाबादी दुकानदार संघ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version