रांची. मोरहाबादी मैदान के फुटपाथ दुकानदारों को व्यवस्थित किये जाने को लेकर रांची नगर निगम द्वारा 1.36 करोड़ रुपये की लागत से बिजली ऑफिस के सामने मार्केट का निर्माण किया गया है. इस मार्केट में मोरहाबादी मैदान के दुकानदार अपनी दुकानें लगायें. इसके लिए 27 मई को रांची नगर निगम द्वारा लॉटरी के माध्यम से 169 दुकानदारों को स्थल का आवंटन किया गया था. लेकिन अब तक एक भी दुकानदार ने मार्केट में दुकान लगानी शुरू नहीं की है. आज भी सारे दुकानदार सड़क किनारे ही दुकान लगा रहे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें