मंत्री इरफान अंसारी का बड़ा ऐलान, श्रावणी मेले में श्रद्धालुओं का होगा मुफ्त इलाज, अलर्ट मोड पर रहेगा स्वास्थ्य विभाग

Shravani Mela 2025: मंत्री ने श्रावणी मेले में आने वाले सभी श्रद्धालुओं के मुफ्त इलाज का ऐलान किया है. उन्होंने कहा मेले के दौरान स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट मोड पर रहेगा. एक-एक श्रद्धालु की सेवा में हम एक पैर पर खड़े रहेंगे.

By Dipali Kumari | May 25, 2025 12:59 PM
an image

Shravani Mela 2025: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने देवघर में लगने वाले श्रावणी मेले को लेकर एक बड़ी घोषणा की है. मंत्री ने श्रावणी मेले में आने वाले सभी श्रद्धालुओं के मुफ्त इलाज का ऐलान किया है. उन्होंने कहा मेले के दौरान स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट मोड पर रहेगा. एक-एक श्रद्धालु की सेवा में हम एक पैर पर खड़े रहेंगे. हर श्रद्धालु की सेहत, सुविधा और सुरक्षा मेरी व्यक्तिगत जिम्मेदारी है.

देवघर से जुड़ा है गहरा रिश्ता – मंत्री इरफान अंसारी

मंत्री ने बताया कि उनका बाबा नगरी देवघर से गहरा रिश्ता जुड़ा हुआ है. उन्होंने कहा “ये सिर्फ धरती नहीं, मेरे जीवन की आत्मा है. यहीं मेरा जन्म हुआ, यहीं मेरा बचपन बीता, और यहीं बाबा के भक्तों की सेवा करते-करते मैंने जीवन की सीख पायी है. आज जब आप सबके आशीर्वाद और बाबा बैद्यनाथ की कृपा से मुझे झारखंड सरकार में स्वास्थ्य मंत्री बनने का अवसर मिला है, तो ये सिर्फ एक पद नहीं, बल्कि सेवा का माध्यम है”.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

श्रावणी मेले की तैयारियां शुरू

श्रावण मास में देवघर में लगने वाले भव्य श्रावणी मेले की तैयारियां शुरू हो गयी है. श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए तैयारियां की जा रही है. बीते 23 मई को सीएम हेमंत सोरेन ने भी श्रावणी मेले को लेकर खास बैठक की थी, जिसमें श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने और सुरक्षाबलों की तैनाती को लेकर दिशा-निर्देश दिये गये.

इसे भी पढ़ें

रांची में अड्डाबाजी करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई, हेल्पलाइन नंबर जारी

पोस्टमार्टम के बाद घर भी नहीं लाया गया शव, टाटा स्टील के अधिकारी समेत पूरे परिवार का हुआ अंतिम संस्कार

Om Birla Jharkhand Visit: रांची पहुंचे लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version