Shravani Mela Special Train: बाबा बैद्यनाथ का दर्शन होगा और आसान, रांची से दो श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेनों की मिली सौगात

Shravani Mela Special Train 2025: रेल मंत्रालय ने रांची को दो श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेनों की सौगात दी है. केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ के आग्रह पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसकी स्वीकृति दी है. संजय सेठ ने कहा कि रांची से दो श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेनें चलेंगी. 10 जुलाई से 13 अगस्त तक ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा. इससे भगवान शिव के भक्तों की देवघर यात्रा और सुगम होगी. संजय सेठ ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के प्रति आभार प्रकट किया है.

By Guru Swarup Mishra | July 8, 2025 9:24 PM
an image

Shravani Mela Special Train 2025: रांची-केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ की पहल पर रेल मंत्रालय ने रांची से दो श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेनों के परिचालन की स्वीकृति दी है. यह दोनों ट्रेनें रांची से खुलेंगी और देवघर के बाबा बैद्यनाथ धाम तक जाएंगी. पहली ट्रेन का परिचालन मुरी, बोकारो होते हुए होगा, जबकि दूसरी ट्रेन का परिचालन हजारीबाग, कोडरमा होते हुए होगा. ट्रेनों के परिचालन से संबंधित सूचना दक्षिण पूर्व रेलवे के द्वारा जारी कर दी गयी है. 10 जुलाई से श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू होगा और 13 अगस्त तक ट्रेनें चलेंगी.

संजय सेठ ने दो दिन पहले किया था ट्रेनों के परिचालन का आग्रह


केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सरकार की संवेदनशीलता, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का अपने कार्यों के प्रति समर्पण का उत्कृष्ट उदाहरण है. उन्होंने दो दिन पहले रांची से श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन चलाने का अनुरोध किया था और आज वह स्वीकृत भी हो गया. रांची लोकसभा क्षेत्र सहित झारखंड के कई जिलों से बाबा बैद्यनाथ की पूजा और जलार्पण के लिए देवघर और सुल्तानगंज जानेवाले श्रद्धालुओं की यात्रा अब और सुगम हो सकेगी. इस स्वीकृति के लिए संजय सेठ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के प्रति आभार प्रकट किया है.

13 अगस्त तक चलेंगी श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेनें


10 जुलाई से श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू होगा. 13 अगस्त तक ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा. संजय सेठ ने कहा कि इन ट्रेनों के परिचालन से रांची, खूंटी, सिमडेगा, लोहरदगा, रामगढ़, हजारीबाग, कोडरमा, धनबाद, बोकारो, गिरिडीह, पुरुलिया, झालदा सहित कई क्षेत्रों के लोगों को बैद्यनाथ धाम की यात्रा सुगम हो सकेगी.

इन ट्रेनों का होगा परिचालन


ट्रेन संख्या 08646/08645 रांची-भागलपुर रांची (वाया कोडरमा) त्रि-साप्ताहिक श्रावणी मेला स्पेशल का परिचालन। (10 जुलाई 2025 से 11 अगस्त 2025 तक) किया जाएगा. ट्रेन संख्या 08610/08609 रांची- भागलपुर-रांची (वाया जसीडीह) त्रि-साप्ताहिक श्रावणी मेला स्पेशल का परिचालन (12 जुलाई 2025 से 12 अगस्त 2025 तक) किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: Jharkhand Cabinet: झारखंड कैबिनेट की बैठक 11 जुलाई को, हेमंत सोरेन सरकार कई अहम प्रस्तावों पर लगाएगी मुहर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version