श्री बंशीधर नगर महोत्सव में अश्लील गानों से छवि धूमिल, राशि की कराएं ऑडिट, झारखंड के वित्त मंत्री ने सीएस को लिखा पत्र

झारखंड के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने गढ़वा के श्री बंशीधर नगर महोत्सव में अश्लील गानों की प्रस्तुति को लेकर मुख्य सचिव को पत्र लिखा है. उन्होंने राशि की ऑडिट कराने को कहा है. वित्त मंत्री ने कहा कि अश्लील गाने की प्रस्तुति से राजकीय महोत्सव की छवि धूमिल हुई है.

By Guru Swarup Mishra | March 24, 2025 10:15 PM
an image

रांची-झारखंड के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने गढ़वा जिले में श्री बंशीधर नगर महोत्सव के सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान अश्लील गाने की प्रस्तुति पर मुख्य सचिव अलका तिवारी को पत्र लिखा है. उन्होंने इस मामले में कार्रवाई करने को कहा है. इसके साथ ही कार्यक्रम के लिए उपलब्ध करायी गयी राशि की ऑडिट (अंकेक्षण) कराने को कहा है. उन्होंने लिखा है कि इस महोत्सव का दायित्व उपायुक्त को नहीं, बल्कि विभागीय सचिव या प्रमंडलीय आयुक्त को दिया जाए.

अश्लील गाने से राजकीय महोत्सव की छवि धूमिल-वित्त मंत्री


झारखंड के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने मुख्य सचिव को लिखा है कि समाचार पत्रों में प्रकाशित और सोशल मीडिया में प्रसारित दृश्य के अनुसार श्री बंशीधर नगर महोत्सव केवल यहां के अधिकारियों का महोत्सव बन कर रह गया है. अश्लील गाने की प्रस्तुति से राजकीय महोत्सव की छवि धूमिल हुई है. महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम के नाम पर अश्लील गाने परोसे गए. मंच के सामने बैठे संभवत: जिला प्रशासन के अधिकारी झूमते नजर आए.

ये भी पढ़ें: Maiya Samman Yojana: बोकारो में मंईयां योजना के पैसे के लिए सड़क पर उतरीं महिलाएं, जमकर किया हंगामा, देखें Video

जिला प्रशासन की भी छवि हुई धूमिल-वित्त मंत्री

वित्त मंत्री ने कहा कि राजकीय महोत्सव को सफलतापूर्वक संपन्न कराने की जिम्मेवारी उपायुक्त की थी. राजकीय महोत्सव पर अधिकतम 80 लाख रुपए के बजट का प्रावधान है. इसके विरुद्ध 50 लाख रुपए अग्रिम के रूप में जिला प्रशासन को उपलब्ध हुआ. इस राशि से शास्त्रीय संगीत, उत्कृष्ट कवि सम्मेलन, आदिवासी लोक नृत्य, बांसुरी वादन जैसे कार्यक्रम का आयोजन ना कर भोजपुरी संगीत के माध्यम से अश्लील गानों की प्रस्तुति हुई. मंत्री ने लिखा है कि जिला प्रशासन गढ़वा द्वारा आयोजित अमर्यादित कार्यक्रम से प्रशासन की छवि धूमिल हुई है.

ये भी पढ़ें: Hazaribagh Crime: एनटीपीसी के डीजीएम कुमार गौरव हत्याकांड का खुलासा, चार अरेस्ट

ये भी पढ़ें: Video: झारखंड में नक्सलियों की साजिश नाकाम, बूढ़ा पहाड़ इलाके से दो किलो का IED बम बरामद

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version