Shri Shiv Shakti Mandir Anniversary: रांची-झारखंड की राजधानी रांची के रातू रोड स्थित न्यू मधुकम (रोड नंबर-5H) के श्री शिव शक्ति मंदिर के नौवें वार्षिकोत्सव का बुधवार से आगाज हो गया. मंगल कलश यात्रा के साथ चार दिवसीय वार्षिकोत्सव शुरू हो गया. हर-हर महादेव के जयघोष के साथ सुबह 10 बजे मंदिर प्रांगण से कलश यात्रा निकली. करीब 400 महिला श्रद्धालुओं ने कलश उठाया. कलश यात्रा न्यू मधुकम से पहाड़ी मंदिर के समीप स्थित राणी सती दादी मंदिर तक पहुंची. कलश में यहां से जल लेकर रातू रोड होते हुए महिला श्रद्धालु फिर श्री शिव शक्ति मंदिर लौटीं. इस दौरान भगवान शिव के जयघोष से पूरा इलाका गुंजायमान था.
10 जुलाई को सामूहिक रुद्राभिषेक
श्री शिव शक्ति मंदिर समिति के अध्यक्ष अरबिंद कुमार मिश्र ने बताया कि
कलश यात्रा के साथ चार दिवसीय वार्षिकोत्सव बुधवार से शुरू हो गया. 10 जुलाई की दोपहर 12 बजे से शाम चार बजे तक सामूहिक रुद्राभिषेक होगा. 11 जुलाई को सामूहिक हवन और शाम पांच बजे से भंडारा होगा. 12 जुलाई को रात नौ बजे झांकी और भव्य जागरण होगा. उन्होंने बताया कि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य केदारनाथ मिश्रा विधिवत पूजा संपन्न कराएंगे.
ये भी पढ़ें: देवघर चारा घोटाला: लालू प्रसाद यादव समेत 3 की बढ़ेंगी मुश्किलें, झारखंड हाईकोर्ट ने स्वीकार की CBI की ये याचिका
कलश यात्रा में ये थे शामिल
कलश यात्रा में राहुल चौधरी, अनिल गुप्ता, अरबिंद कुमार मिश्रा, अशोक सोनी, शिवकिशोर शर्मा, प्रवीण कुमार मिश्रा, अनुज कुमार सोनी, रामबाबू दास, मणिकांत झा, अखिलेश्वर प्रसाद सिंह, विंध्याचल पांडे, धनेश्वर साव, राजीव वर्मा, मुकेश साहू, संजीव कुमार सिंह, विनोद वर्मा, जनार्दन सोनी, अपूर्व कृष्ण समेत बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल थीं.
ये भी पढ़ें: Jharkhand Naxal: भाकपा माओवादियों की बड़ी साजिश झारखंड में आज फिर नाकाम, सर्च ऑपरेशन में 18 IED बम बरामद
ये भी पढ़ें: झारखंड के इस गांव में पहली बार पहुंची बिजली, मंत्री इरफान अंसारी ने दिया विकास का उजाला