सिरमटोली-पटेल चौक मार्ग बंद, दुर्गा-पूजा में होगी परेशानी, पुरानी पुलिया को भी तोड़ दिया गया

सिरमटोली फ्लाइओवर निर्माण के कारण पटेल चौक से सिरमटोली चौक तक के बीच आवागमन बंद रखा गया है. इस कारण सारे वाहन स्टेशन रोड से रांची रेलवे स्टेशन तक जा रहे हैं, फिर घूम कर सिरमटोली चौक आ रहे हैं. अगर यही स्थिति रही, तो पूजा के दौरान बड़ी समस्या होगी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 16, 2023 2:19 PM
an image

रांची. दुर्गा पूजा के दौरान सिरमटोली चौक से पटेल चौक के बीच का रास्ता बंद होने से श्रद्धालुओं की भीड़ को संभालना मुश्किल होगा. पूरी भीड़ स्टेशन रोड और सिरमटोली चौक से स्टेशन जाने वाले रास्ते पर होगी. ऐसे में गाड़ियों का बोझ भी संभालना मुश्किल होगा. सारी ट्रैफिक क्लब रोड पर आयेगी. मालूम हो कि सिरमटोली फ्लाइओवर निर्माण के कारण पटेल चौक से सिरमटोली चौक तक के बीच आवागमन बंद रखा गया है. इस कारण सारे वाहन स्टेशन रोड से रांची रेलवे स्टेशन तक जा रहे हैं, फिर घूम कर सिरमटोली चौक आ रहे हैं. अगर यही स्थिति रही, तो पूजा के दौरान बड़ी समस्या होगी. पटेल चौक के पास पिछले तीन महीने से काम चल रहा है. इस वजह से यहां से गाड़ियों की इंट्री बंद रहती है. कभी-कभी इंट्री खोली जाती है, फिर बंद कर दिया जाता है.

पुरानी पुलिया को तोड़ दिया, नए का कम बंद

रांची के एदलहातू से कांके रोड जाने वाले रास्ते में एक पुलिया पड़ती थी. एदलहातू के लोग और डीएवी गांधीनगर व आसपास के स्कूल के सैकड़ों बच्चे इसी रास्ते से आते-जाते थे. अगस्त माह में बनाने के नाम इस पुलिया को तोड़ दिया गया. लेकिन, अब तक काम शुरू नहीं हुआ है. इससे रास्ता पूरी तरह बंद हो गया है. नाली का पानी भी आसपास में जम गया है. इस कारण लोग इस रास्ते का उपयोग भी नहीं कर पा रहे हैं. रास्ते में पाइप भी रख दिया गया है.परेशान लोगों ने प्रशासन को इससे अवगत कराया है.

Also Read: रांची: जल्द मिलेगा कांटाटोली-सिरमटोली फ्लाइओवर व रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का तोहफा, जानें कब तक पूरा होगा काम

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version