रांची. मानसून की पहली बारिश ने पूरे झारखंड में तबाही मचा दी है. लगातार दो दिनों से हो रही बारिश ने राज्यभर में छह लोगों की जान ले ली. जोन्हा जल प्रपात में डीपीएस स्कूल रांची के शिक्षक माइकल घोष (धनबाद निवासी) बह गये. जबकि मुरमू के एक अर्द्धनिर्मित कुएं की मिट्टी के मलबे में दबे दोनों स्कूली छात्रों की मौत हो गयी. एनडीआरएफ की मदद से 22 घंटे बाद उनके शव निकाले गये. वहीं खूंटीके तोरपा थाना के डोड़मा गांव में घर की दीवार गिर गयी, जिसकी चपेट में आने से राजकुमार मांझी की मौत हो गयी. वहीं तमाड में घर की दीवार में दबने से छह वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी. चाईबासा में मिट्टी का घर गिरने व उसमें दब जाने से एक महिला की मौत हो गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें