पीएम मोदी को देख हुए इतने प्रभावित कि दुनिया की सबसे छोटी गाय ले आए रांची, शेखावत अली का पुंगनूर प्रेम मोह लेगा मन

Smallest Cow In The World: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुंगनूर गाय के प्रति लगाव देख शेखावत अली इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने भी उसे पालने का निर्णय लिया. इसके बाद बिना देर किए वे आंध्र प्रदेश से दो गाय रांची ले आए. इनका नाम रखा लाडो और गुड्डू. पुंगनूर गाय दुनिया की सबसे छोटी गाय है. दूर-दूर से लोग देखने पहुंचते हैं.

By Guru Swarup Mishra | June 13, 2025 7:48 PM
an image

Smallest Cow In The World: कांके (रांची), गुलाम रब्बानी-पुंगनूर गाय (Punganur Cow). दुनिया की सबसे छोटी गाय. देखते ही मन मोह लेती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुंगनूर गाय के प्रति लगाव देख उनसे इतने प्रभावित हुए कि उन्हें भी इसे पालने का शौक हुआ. बिना देर किए वह आंध्र प्रदेश से दो गाय झारखंड की राजधानी रांची ले आए. यह कहना है शेखावत अली का. वह बताते हैं कि इन गायों को देखने के लिए लोग दू-दूर से आ रहे हैं.

लाडो और गुड्डू से है बेहद लगाव


शेखावत अली के पास पुंगनूर नस्ल की दो गायें हैं. दुनिया की सबसे छोटी नस्ल की इन विशेष गायों को देखने के लिए लोग दूर-दूर से आ रहे हैं. शेखावत अली कहते हैं उन्हें पशुओं से काफी लगाव है. पुंगनूर गाय के बारे में शेखावत अली बताते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुंगनूर गाय से लगाव देखा तो उन्हें भी शौक हुआ कि यह गाय उनके पास भी होना चाहिए. इसी शौक के कारण वे आंध्र प्रदेश के चितूर से पुंगनूर की दो गायें खरीद लाए. इन्होंने इनका नाम लाडो और गुड्डू रखा है. ये 24 इंच की हैं. दोनों गायें प्रेगनेंट हैं.

ये भी पढ़ें: जुर्माने पर जुर्माना, पूर्व सीएम मधु कोड़ा पर झारखंड हाईकोर्ट ने आखिर चौथी बार क्यों किया 8000 रुपए फाइन?

दुनिया की सबसे छोटी गाय है बेहद खास


पुंगनूर नस्ल की गाय दुनिया की सबसे छोटी गायों की नस्लों में से एक है. इस नस्ल की गाय भारत के आंध्र प्रदेश के चितूर जिले में पायी जाती है. पुंगनूर गांव में इस नस्ल की उत्पति हुई. इस कारण इस नस्ल की गाय का नाम पुंगनूर रखा गया. इसके दूध में वसा प्रचुर मात्रा में पाया जाता है. इसका दूध और घी महंगा बिकता है. इसके दूध को ‘गोल्डन मिल्क’ के नाम से जाना जाता है. 1500 से 2000 रुपए लीटर दूध बिकता है. पुंगनूर गाय रोजाना 1 से 3 लीटर दूध देती है. कम खाना खाती है और कम जगह में रह सकती है. इन्हें पालना आसान होता है.

अस्तबल में अच्छी नस्ल के हैं 22 घोड़े


शेखावत अली ने बताया कि एक वक्त था जब उन्हें घोड़ा पालने का शौक हुआ. उनके अस्तबल में फिलहाल अच्छी नस्ल के 22 घोड़े हैं. शादी-ब्याह में दूल्हे के के लिए घोड़ा बग्गी देते हैं. कई इवेंट्स में लोग उनसे घोड़े ले जाते हैं.

ये भी पढ़ें: झारखंड के पाकुड़ में रेड, विस्फोटकों का जखीरा बरामद, समसुल हसन चढ़ा पुलिस के हत्थे

कौन हैं शेखावत अली?

कांके रोड के ब्रह्मचारी नगर में रहनेवाले शेखावत अली बताते हैं कि पिछले ढाई दशक वे रांची में रह रहे हैं. यहां घोड़े का कारोबार करते हैं. वह मूल रूप से यूपी के बदायूं जिले के रहनेवाले हैं.

ये भी पढ़ें: Crime News : भुरकुंडा रेवले साइडिंग पर अपराधियों ने दिनदहाड़े बरसाई गोलियां, जांच में जुटी पुलिस

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version