रांची. झारखंड की जनजातीय चित्रकला सोहराई को अब परिधानों में भी उतारा जायेगा. इसके लिए ट्राइबल इंडियन चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (टिक्की) ने पहल की है. टिक्की हरियाणा की उषा इंटरनेशनल के साथ मिलकर सोहराई को परिधानों में उतारने की दिशा में काम करेगा. इसके लिए एमएसएमइ कार्यालय, भारत सरकार, रांची के सभागार में टिक्की और उषा इंटरनेशनल लिमिटेड के बीच एमओयू हुआ है. सोहराई पेंटिंग मूल रूप से घरों की दीवारों पर की जाती है. इसमें प्रकृति और जानवरों की आकृतियां स्पेशल पैटर्न में उकेरी जाती है. अब यह परिधानों में भी दिखेगी और इसे लेकर फैशन शो का भी आयोजन किये जाने की योजना है.
संबंधित खबर
और खबरें