विद्यालय में दो साल से धूल फांक रहे हैं सोलर प्लेट, कोई लगानेवाला नहीं

विद्यालय में पिछले दो सालों से सोलर बिजली के दर्जनों प्लेट विद्यालय के एक कमरे में धूल फांक रहे हैं.

By VISHNU GIRI | July 30, 2025 8:07 PM
an image

सिल्ली. उच्च विद्यालय बंता हजाम में एक ओर बिजली की आंख मिचौनी से पढ़ाई लिखाई में बाधित होती है. लेकिन दूसरी ओर विद्यालय में पिछले दो साल से सोलर बिजली के दर्जनों प्लेट विद्यालय के एक कमरे में धूल फांक रहे हैं. प्लेट के साथ बैटरी और अन्य उपकरण भी कमरे में बेकार पड़े हैं. विडंबना है कि आज तक इसको विद्यालय में इंस्टाल करने के लिए कोई नहीं आया है. यह भी आश्चर्य की बात है कि इसको किसने रखा किस योजना से इसे लाया गया है कौन लाया है, यह भी किसी को नहीं पता है. इस मामले में विद्यालय के प्राचार्य डॉ समीर हजाम ने बताया कि 2024 में चुनाव से पहले कुछ लोग आये थे, कहा कि विद्यालय में लगाने के सोलर सिस्टम है आपके यहां लगाया जायेगा. यह कह कर रख गये. कोई रिसीविंग तक नहीं ली. कौन थे ये लोग नहीं पता, आज तक कोई इसे लगाने के लिए फिर नहीं आया. नतीजा आज तक विद्यालय के एक कमरे में पड़ा हुआ है. प्रिंसिपल ने बताया कि उसी कमरे में लाइब्रेरी और आइटीसी लैब है. सामान रखे होने के कारण लाइब्रेरी और आइटीसी के उपयोग में विद्यार्थियों का काफी परेशानी होती है. कमरे के अभाव में पहले से ही स्कूल में परेशानी है. प्रिंसिपल ने बताया कि स्मार्ट क्लास, कंप्यूटर लैब सहित कई सुविधाएं का लाभ बिजली कटने के बाद बच्चों को नहीं मिलता है, लेकिन इस सोलर प्लेट के लग जाने से बच्चे इन सुविधाओं का लाभ निर्बाध ले सकते हैं. बीपीओ ने भी इस संबंध में अनभिज्ञता जाहिर करते हुए कहा है कि किस योजना के तहत विद्यालय में सोलर प्लेट रखे गये हैं, यह उनको भी नहीं पता है.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version