Political News : जल्द होगी 4919 पदों पर पुलिस की बहाली : योगेंद्र प्रसाद

झारखंड विधानसभा के बजट सत्र में सोमवार को प्रभारी मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने कहा कि जल्द ही 4919 पदों पर पुलिस की बहाली की जायेगी. इसको लेकर विज्ञापन निकाला जायेगा.

By PRADEEP JAISWAL | March 24, 2025 6:44 PM
an image

रांची (प्रमुख संवाददाता). झारखंड विधानसभा के बजट सत्र में सोमवार को प्रभारी मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने कहा कि जल्द ही 4919 पदों पर पुलिस की बहाली की जायेगी. इसको लेकर विज्ञापन निकाला जायेगा. विधायक शत्रुघ्न महतो की ओर से तारांकित प्रश्न के माध्यम से उठाये गये सवाल पर मंत्री ने यह जानकारी दी.

डोरंडा थाना में तीन दिनों तक युवकों रखा, पैसा मांगा, कार्रवाई हो : सीपी सिंह

रांची. विधानसभा के बजट सत्र में सोमवार को सूचना के माध्यम से विधायक सीपी सिंह ने डोरंडा पुलिस से जुड़ा एक मामला उठाया. श्री सिंह ने सदन में बताया कि रांची विधानसभा क्षेत्र के रहने वाले दो युवकों को डोरंडा थाना की पुलिस तीन दिन तक थाने में रखी. इसके बाद थाना प्रभारी ने एक दारोगा के माध्यम से पैसे की मांग की. सीपी सिंह ने बताया कि दोनों लड़कों का दोष सिर्फ इतना था कि नदी के उस पार उनका घर बन रहा है. निर्माणाधीन घर में दोनों हर दिन पानी पटाने जाते थे. इस दौरान बगल के घर में चोरी हुई तो शक के आधार पर दोनों युवकों को पकड़ कर 72 घंटे तक थाना में रखा गया. उन्होंने कहा कि मुझे पता है कि पुलिस पूछताछ के लिए किसी भी थाना बुला सकती है, लेकिन 72 घंटे तक थाना में नहीं बैठा सकती है. सीपी सिंह ने सरकार से इस मामले की जांच करा कर कार्रवाई करने का अनुरोध किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version