रांची. श्री राधाकृष्ण मंदिर कृष्णा नगर कॉलोनी में मां ज्वाला देवी की ज्योत की स्थापना दिवस पर मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की गयी. पंडित ज्ञान देव मिश्रा द्वारा वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ पूजा की गयी. भक्तों को मां ज्वाला देवी के ज्योत के दर्शन कराये गये. नेत्रहीन बच्चियों का कन्या पूजन किया गया. ब्राह्मण पूजन व भंडारे का आयोजन मंदिर परिसर में किया गया. मीडिया प्रभारी अरुण जसुजा ने बताया कि लगातार नौ दिनों से मंदिर में मां ज्वाला जी की ज्योत की स्थापना दिवस पर कार्यक्रम हुए. मां भवानी ज्योत सेवा मंडल, स्त्री सत्संग सभा, श्री दुर्गा जागरण मंडली द्वारा भजनों का कार्यक्रम हुआ. शाम सात बजे से मां की चौकी का आयोजन किया गया. माता की चौकी में 11 भक्तों द्वारा संयुक्त रूप से मां की ज्योत जलायी गयी. श्री दुर्गा जागरण मंडली व धनबाद से आए भजन सम्राट पिंटू शर्मा ने भजनों की गंगा बहायी. कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री राधाकृष्ण मंदिर कमेटी के प्रधान नंदकिशोर अरोड़ा, मनोहर लाल जसूजा, चंद्रभान तलेजा, रामचंद्र तलेजा, सुनील कटारिया चंदन सिडाना, किशोरी पपनेजा, अंचल किंगर, केसर पपनेजा, हरीश अरोड़ा, मनोज किंगर, कौशल्या देवी, पूनम तलेजा, लाजवंती किंगर, राज देवी मनुजा, शकुंतला देवी मुंजाल, ज्योति अरोड़ा, सिम्मी पपनेजा ने सहयोग किया.
संबंधित खबर
और खबरें