Political News : पूरा देश भारत सरकार के साथ, पानी रोकने से नहीं होगा, सबक सिखायें : झामुमो
झामुमो ने कहा है कि पहलगाम में निर्मम हत्याकांड को पूरी पार्टी कड़ी शब्दों में निंदा करती है. देश की सार्वभौमिकता को बचाये रखने के लिए हम भारत सरकार के निर्णय के साथ हैं.
By PRADEEP JAISWAL | April 24, 2025 7:45 PM
रांची (ब्यूरो प्रमुख). झामुमो ने कहा है कि पहलगाम में निर्मम हत्याकांड को पूरी पार्टी कड़ी शब्दों में निंदा करती है. देश की सार्वभौमिकता को बचाये रखने के लिए हम भारत सरकार के निर्णय के साथ हैं. आतंकवाद और पड़ोसी मुल्क के नापाक इरादे के सर्वनाश के लिए हम साथ हैं. केवल पानी रोकने से नहीं होगा. 1971 की तरह फिर से सबक सिखाना होगा. झामुमो महासचिव व प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने गुरुवार को पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से कहा कि ऐसी घटनाएं संयोग नहीं हैं, अब प्रयोग बन गयी हैं. देश में जब भी कोई संवेदनशील मुद्दा आता है, कोई विदेशी राजनैयिक आते हैं, तो ऐसी घटनाएं होती हैं. पुलवामा के समय भी ऐसा हुआ था. हम किस बात का इंतजार कर रहे हैं.
झामुमो प्रवक्ता ने कहा कि कश्मीर भारत का सिरमौर है. वहां का आतिथ्य देखिए. मुसलमान अमरनाथ यात्रा में सहयोग करते हैं, डल झील में शिकारा चलाते हैं, हिंदू घुमते हैं. दुश्मन का इरादा हमारी बॉडिंग तोड़ने का है. उन्होंने कहा कि गृहमंत्री 10 दिन पहले कश्मीर जाते हैं, सुरक्षा की समीक्षा कर रहे थे. ऐसी घटना की जिम्मेवारी तय करनी होगी. झामुमो प्रवक्ता ने कहा कि अमरनाथ यात्रा हर हाल में हो. मुंहतोड़ जवाब दिया जाना चाहिए. यह चुनौती केवल जम्मू-कश्मीर की नहीं, पूरे देश की है.
सरकार के पदाधिकारियों का नहीं जाना दु:खदायी
झामुमो प्रवक्ता श्री भट्टाचार्य से पूछा गया कि पहलगाम घटना में शहीद बिहार के आइबी अफसर मनीष रंजन का पार्थिव शरीर गुरुवार को बिरसा मुंडा एयरपोर्ट आया. लेकिन इंडिया गठबंधन का कोई मंत्री या सरकार का पदाधिकारी एयरपोर्ट नहीं पहुंचे. श्री भट्टाचार्य ने कहा कि मैं बाहर था, अभी लौटा हूं. अगर ऐसा है, तो दु:खदायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।