डीएसपी रामनारायण चौधरी ने सोमवार को खलारी थाना क्षेत्र अंतर्गत सीसीएल एनके एरिया के चूरी और केडीएच कोलियरी कांटाघरों की सुरक्षा स्थिति का जायजा लिया.
By DINESH PANDEY | June 9, 2025 10:03 PM
प्रतिनिधि, खलारी.
डीएसपी रामनारायण चौधरी ने सोमवार को खलारी थाना क्षेत्र अंतर्गत सीसीएल एनके एरिया के चूरी और केडीएच कोलियरी कांटाघरों की सुरक्षा स्थिति का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान डीएसपी ने कांटाघर परिसर में मौजूद कोयला लिफ्टर, ट्रक मालिकों, चालकों व खलासियों से बातचीत की. उन्हें हरसंभव सुरक्षा प्रदान करने का आश्वासन दिया. साथ ही, संदिग्ध रूप से वहां मौजूद युवकों से पूछताछ भी की. गौरतलब हो कि हाल के दिनों में कांटाघरों में कार्यरत कर्मियों को नक्सली और असामाजिक तत्वों द्वारा धमकी भरे संदेश भेजे जाने की घटनाएं सामने आयी थीं. जिससे क्षेत्र में भय का माहौल बनने लगा था. ऐसे में पुलिस की सक्रियता से असामाजिक तत्वों के मंसूबों पर पानी फिर गया. पुलिस प्रशासन की सतर्कता न केवल कांटाघर के कर्मचारियों और कोयला कारोबारियों को सुरक्षा का विश्वास दिलाता है, बल्कि कोलियरी क्षेत्रों में कानून व्यवस्था बनाये रखने की दिशा में भी एक प्रभावी कदम है. डीएसपी रामनारायण चौधरी ने स्पष्ट किया कि कोयला परिवहन से जुड़ी सभी गतिविधियों पर निगरानी रखी जा रही है. किसी भी संदिग्ध हरकत को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. निरीक्षण के दौरान थाना प्रभारी खलारी भी उपस्थित थे.
खेल मैदानों में अड्डेबाजी करनेवालों पर डीएसपी की सख्ती :
फ्लैग :::::: डीएसपी रामनारायण चौधरी ने कोयला कांटाघरों का किया निरीक्षण, कहा
असामाजिक गतिविधियों पर कड़ी नजर, कर्मियों को दिया भरोसा
09 खलारी 03, केडीएच कांटाघर के निकट कोयला कारोबार से जुड़े लोगों से बात करते डीएसपी.
09 खलारी 04:- खेल मैदान में अड्डेबाजी करनेवालों को खदेड़ते खलारी डीएसपी.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।